Marcus Stoinis Retirement: वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय चैंपियंस ट्रॉफी की चर्चा हो रही है और सभी टीमें इसके लिए अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। अपने प्रमुख खिलाड़ियों की चोट की समस्या से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने चौंकाने का काम किया है और उन्होंने तत्काल प्रभाव से वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। स्टोइनिस का फैसला काफी हैरानी भरा है, क्योंकि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में जगह मिली थी लेकिन अब वह टूर्नामेंट में नहीं नजर आएंगे। इस दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने भले ही वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में अभी भी उपलब्ध रहेंगे और मौका मिलने पर खेलते नजर आ सकते हैं।
वनडे से संन्यास को लेकर मार्कस स्टोइनिस ने दी प्रतिक्रिया
Cricket.com.au के मुताबिक, मार्कस स्टोइनिस ने अपने संन्यास के फैसले को लेकर कहा:
"ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलना एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, और मैं हरे और सुनहरे रंग में बिताए गए हर पल के लिए आभारी हूं, उच्चतम स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा। यह एक आसान निर्णय नहीं था, लेकिन मेरा मानना है कि मेरे लिए वनडे से हटने और पूरी तरह से अपने करियर के अगले अध्याय पर ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय है। रॉन (ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड) के साथ मेरे बहुत अच्छे रिश्ते हैं और मैंने उनके समर्थन की बेहद सराहना की है।"
वहीं, हेड कोच एंड्रू मैकडोनाल्ड ने स्टोइनिस को लेकर कहा:
"स्टोइन पिछले एक दशक से हमारे वनडे सेटअप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। न केवल वह एक अमूल्य खिलाड़ी रहे हैं, बल्कि ग्रुप में होने के लिए एक अद्भुत व्यक्ति भी हैं। वह एक स्वाभाविक लीडर हैं, एक असाधारण लोकप्रिय खिलाड़ी और एक महान व्यक्ति हैं। उन्हें उनके वनडे करियर और उनकी सभी उपलब्धियों पर बधाई दी जानी चाहिए।"
मार्कस स्टोइनिस के वनडे करियर पर एक नजर
35 वर्षीय मार्कस स्टोइनिस ने अपने वनडे करियर की शुरुआत साल 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ की थी और फिर कुछ ही समय में वह इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के अभिन्न अंग बन गए। स्टोइनिस ने अपने करियर में दो वनडे वर्ल्ड कप खेले और 2023 में ख़िताब जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। उन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 मैचों में 1495 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी में 48 विकेट भी चटकाए।