CWC 2023 : भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, प्रमुख खिलाड़ी हो सकता है बाहर

मार्कस स्टोइनिस को हैमस्ट्रिंग की समस्या है
मार्कस स्टोइनिस को हैमस्ट्रिंग की समस्या है

पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप (World Cup) 2023 में अपने अभियान की शुरुआत भारत के खिलाफ 8 अक्टूबर से को चेन्नई में करनी है। इस अहम मुकाबले से ऑस्ट्रेलियाई खेमे से एक बुरी खबर सामने आ रही है। ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) पर ऑस्ट्रेलिया के पहले मुकाबले से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। दाएं हाथ के ऑलराउंडर को मोहाली में भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी और उन्होंने उस सीरीज के शेष दोनों मुकाबले नहीं खेले थे। वहीं, वर्ल्ड कप से पहले दोनों वार्म-आप मैचों से भी नदारद रहे थे।

गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए, ऑस्ट्रेलियाई हेड एंड्रू मैकडोनाल्ड ने जानकारी दी कि स्टोइनिस के लिए मामला काफी करीबी है और अभी उनके खेलने के सम्बन्ध में कुछ नहीं कहा जा सकता है। फॉक्स स्पोर्ट्स की न्यूज के मुताबिक, मैकडोनाल्ड ने कहा,

उन्हें इस समय हैमस्ट्रिंग की थोड़ी शिकायत है, इसलिए वह अभ्यास मैचों में नहीं खेल पाए और वह भारत के खिलाफ पहले मैच में भी खेलने पर संशय है। हमें आज मुख्य सत्र में हिस्सा लेना है और फिर कल एक और सत्र होगा, इसलिए हम उनका आंकलन करेंगे और देखेंगे कि वह पहले मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध हैं या नहीं, लेकिन वार्म-अप मैचों के लिए फिट न होने के कारण उपलब्ध नहीं थे।

कैमरन ग्रीन को मिल सकता है मौका

ऑस्ट्रेलिया के पास कई ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और अगर स्टोइनिस फिट नहीं हो पाते हैं, तो दाएं हाथ के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को मौका मिल सकता है। ग्रीन भी स्टोइनिस की तरह बल्लेबाजी में बड़े शॉट खेलने और गेंदबाजी की काबिलियत रखते हैं। ग्रीन ने वार्म-अप मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद अर्धशतक बनाया था और अपनी फॉर्म का संकेत दिया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पास अच्छा विकल्प उपलब्ध है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now