CWC 2023: इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से ऑस्ट्रेलिया का एक और खिलाड़ी बाहर, अहम वजह आई सामने 

India Cricket WCup
मिचेल मार्श ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को अपना अगला मुकाबला 4 नवंबर को इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ अहमदाबाद में खेलना है। इस मुकाबले से ग्लेन मैक्सवेल के बाहर होने के बाद, अब ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) भी बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि की और बताया कि मार्श निजी कारणों से स्वदेश वापस चले गए हैं और उनकी वापसी कब होगी, इसकी निश्चित तारीख बता पाना मुश्किल है।

दाएं हाथ का ऑलराउंडर बुधवार को ही पर्थ वापस चला गया और वर्ल्ड कप से अनिश्चित समय के बाहर हो गए। इसी वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह बड़ा झटका है, क्योंकि इससे पहले ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी कन्कशन के कारण इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो चुके हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी करते हुए मिचेल मार्श के बाहर होने की जानकारी देते हुए बताया,

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श निजी कारणों से आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से कल देर रात स्वदेश लौट आए हैं। टीम में उनकी वापसी की समयसीमा की पुष्टि की जानी है। इस समय कोई और जानकारी नहीं दी जाएगी।

मिचेल मार्श का मौजूदा वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा था। उन्होंने छह मैचों में 37.50 की औसत से 225 रन बनाये। इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया। वहीं गेंदबाजी में दो विकेट अपने नाम किये। ऐसे में उनका बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी निराशाजनक होगा।

ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में सिर्फ 13 खिलाड़ी बचे

ऐसे में मैक्सवेल और मार्श के बाहर होने के बाद, इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास सिर्फ 13 खिलाड़ियों का ही स्क्वाड मौजूद है। चोट से जूझ रहे मार्कस स्टोइनिस की वापसी हो सकती है, वहीं कैमरन ग्रीन को भी प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है। दो खिलाड़ियों के बाहर होने से मार्नस लैबुशेन की जगह बच सकती है और उन्हें अहमदाबाद में भी मौका मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment