अब दूसरे देश की तरफ से T20 World Cup खेलेगा ऑस्ट्रेलिया का अहम खिलाड़ी, उठाया बड़ा कदम

जो बर्न्स ने काफी चौंकाने वाला फैसला लिया है (Photo Credit - espncricinfo)
जो बर्न्स ने काफी चौंकाने वाला फैसला लिया है (Photo Credit - espncricinfo)

Australia Player Decided to Play for Italy : ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व बल्लेबाज जो बर्न्स ने एक चौंकाने वाला फैसला किया है। उन्होंने अब इटली की टीम की तरफ से खेलने का फैसला किया है, ताकि टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले सकें। जो बर्न्स भारत में होने वाले 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने अपना बेस इटली शिफ्ट कर लिया है, ताकि उन्हें उनकी टीम की तरफ से खेलने का मौका मिल सके।

Ad

जो बर्न्स ने बताया कि इस साल उनके भाई की मौत हो गई थी। उनको ट्रिब्यूट देने के लिए उन्होंने ये फैसला लिया है। वो इटली की तरफ से खेलते हुए वही 85 नंबर की जर्सी पहनेंगे जो उनके भाई क्लब क्रिकेट की तरफ से खेलते हुए पहनते थे। उन्होंने इस जर्सी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।

जो बर्न्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा भावुक नोट

जो बर्न्स ने जर्सी शेयर करते हुए एक भावुक नोट भी लिखा। उन्होंने कहा,

ये केवल एक नंबर या जर्सी भर नहीं है। ये उन लोगों के लिए है जिन्हें मैं जानता हूं कि वो ऊपर से काफी गर्व से इसे देख रहे होंगे। इस साल फरवरी में मेरे भाई का देहांत हो गया था। जिस आखिरी टीम के लिए वो खेले थे, वहां पर उनकी जर्सी का नंबर 85 था। ये शर्ट पहनने से मुझे काफी स्ट्रेंथ मिलेगा। मेरे परदादा जब इटली को छोड़कर नए चैप्टर की शुरुआत के लिए ऑस्ट्रेलिया आए थे तो वो काफी बहादुरी भरा फैसला था। हालांकि अब मुझे गर्व है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जाते हुए मैं इटली की तरफ से खेलुंगा। ऐसा लग रहा है कि जैसे मेरी घर वापसी हो रही है।

आपको बता दें कि जो बर्न्स ने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में अपनी टीम क्वींसलैंड के लिए आखिरी राउंड के मैच नहीं खेले थे। उन्होंने अपनी स्टेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी ड्रॉप कर दिया गया था। इसके अलावा बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के साथ उनका तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट भी अब समाप्त हो चुका है। उन्होंने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 23 टेस्ट मैच और 6 वनडे मुकाबले खेले थे। हालांकि अब वो इटली के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications