टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास की अटकलों को लेकर आरोन फिंच ने तोड़ी चुप्पी, बताया कब तक खेलेंगे 

ICC Men
ICC Men's T20 Media Opportunity

आरोन फिंच (Aaron Finch) ने कुछ समय पहले ही ऑस्ट्रेलिया की वनडे कप्तानी छोड़ते हुए, उस फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया था। इसके बाद से ही कयास लग रहे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद, फिंच छोटे फॉर्मेट को भी अलविदा कह सकते हैं। हालाँकि, फिंच ने स्पष्ट किया कि उनका अभी ऐसा कोई इरादा नहीं है और उन्होंने कहा कि वह खेल के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं क्योंकि वह आगामी आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार हैं।

हाल ही में 100 टी20 खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज बने फिंच ने कहा कि इस प्रारूप से संन्यास लेने का विचार भी उनके दिमाग में नहीं आया है और वह खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा,

मैंने टी20 में संन्यास के बारे में नहीं सोचा है। वनडे क्रिकेट से संन्यास लेना काफी अच्छा रहा। मुझे लगता है कि इससे मेरे कंधों से थोड़ा भार कम हो गया। यह कुछ ऐसा था जिसके साथ मैं कुछ समय से खेल रहा था, लेकिन टी20 फॉर्मेट से संन्यास के बारे में एक बार भी मेरे दिमाग में विचार नहीं आया। यह एक ऐसा फॉर्मेट है जिसे मुझे खेलना पसंद है। तो मैं बस मैं मैच दर मैच लेना चाहता हूँ।

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए थोड़े भाग्य की जरूरत - आरोन फिंच

आरोन फिंच ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए थोड़े भाग्य की जरूरत का भी जिक्र किया और कहा कि यह एक ऐसा फॉर्मेट है, जहाँ कोई अकेले ही पूरे टूर्नामेंट में प्रभाव डाल सकता है। उन्होंने अपनी टीम के कई मैच विजेताओं के होने की बात कही और भरोसा जताया कि ऑस्ट्रेलिया ख़िताब को रिटेन करने में कामयाब होगई। फिंच ने कहा,

आपको टी 20 वर्ल्ड कप में भी थोड़ी किस्मत की आवश्यकता होती है। इस फॉर्मेट में एक व्यक्ति का प्रदर्शन टीम को बाहर या फिर पूरे टूर्नामेंट को परिभाषित करने के लिए काफी होता है। इसलिए आपको इसे स्वीकार करना होगा और आप आशा करते हैं कि आप इसके सही पक्ष में हैं। मुझे लगता है कि हमारे पास पर्याप्त मैच विजेता हैं कि हम विपक्षी टीम पर पर्याप्त दबाव बना सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment