ऑस्ट्रेलिया को अपने घर पर दक्षिण अफ्रीका (AUS-W vs SA-W) की मेजबानी करनी है, जहाँ पर प्रोटियाज टीम के खिलाफ उसे तीनों ही फॉर्मेट के मुकाबले खेलने हैं। इसकी शुरुआत तीन मैचों की T20I सीरीज से होगी, जिसका पहला मुकाबला 27 जनवरी को कैनबरा में खेला जाना है। हालाँकि, सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) के खेलने पर संदेह की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि वह बीमार हैं।
हीली के शुक्रवार को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेने की उम्मीद थी और इसके बाद उनके खेलने पर अंतिम निर्णय शनिवार को होना था।
वहीं, उपकप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने भरोसा जताया कि टीम हीली की गैरमौजूदगी में प्रदर्शन से समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा,
"हम काफी भाग्यशाली हैं कि हमारे पास कई सारे विकल्प उपलब्ध हैं और हम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हैं। अगर कोई एक खिलाड़ी बाहर होता है, तो उसकी कमी को पूरा करने के लिए हमारे पास कई विकल्प उपलब्ध हैं। बहुत सारे खिलाड़ी अपनी बिग बैश फ्रेंचाइजी के लिए अलग-अलग भूमिका निभाते हैं, और हम काफी हद तक पहली पसंद वाली टीम हैं, इसलिए जरूरत के हिसाब से हमें लगता है कि हमारे पास सभी विकल्प हैं।"
एलिसा हीली को पिछले साल भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम का तीनों ही फॉर्मेट में कप्तान बनाया गया था। उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ टेस्ट मुकाबला गंवाना पड़ा था लेकिन टीम ने वनडे में 3-0 और T20I में 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी। हीली ने वनडे सीरीज में एक मुकाबले में 82 रनों की पारी खेली थी, वहीं T20I सीरीज के अंतिम मैच में 55 रन बनाये थे। हीली की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया को निश्चित तौर पर उनकी बल्लेबाजी की कमी खलेगी, साथ ही विकेटकीपिंग में भी जिम्मेदारी किसी और को देनी होगी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, हीदर ग्राहम, एश्ली गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासन, फिबी लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वैरहम।