Brett Lee Prediction IPL 2025 Winner: वर्ल्ड क्रिकेट की नजरें 22 मार्च के दिन पर टिकी हैं, क्योंकि इस दिन टी20 क्रिकेट के सबसे चहेते लीग आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है। इस मेगा टी20 लीग के इस एडिशन को लेकर टीमें तैयारियों में जुट गई हैं। जहां 10 में से कोई भी टीम किसी तरह से कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहती है। जहां इस बार भी फैंस 5-5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को टाइटल जीतने का सबसे प्रबल दावेदार मान रहे हैं।
आईपीएल के इतिहास की ये दो सबसे सफलतम टीमें अपने छठे खिताब की तलाश में हैं। इसी बीच इन दोनों ही टीमों में से इस बार छठे टाइटल तक किसका हाथ पहुंचेगा इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रेट ली ने बड़ी भविष्यवाणी की है। ब्रेट ली ने इन दोनों टीमों के लेकर बात करते हुए मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स की तुलना में खिताब का दावेदार बताया है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेट ली ने MI और CSK में बताया एक नाम
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात की। जहां उन्होंने मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर बात करते हुए कहा,
"मेरे हिसाब से यह पहले 6 मैचों पर निर्भर करता है, मुंबई इंडियंस के साथ आम तौर पर जो पिछले 4 या 5 सालों में हुआ है, वे अपने पहले चार से पांच मैच हार जाते हैं। अब मुंबई इंडियंस को इसे बदलने की जरूरत है। यह एक ऐसा ट्रेंड है जिसे आप लगातार नहीं देखना चाहते हैं, इसलिए मेरा मानना है कि अगर मुंबई इंडियंस अच्छी शुरुआत करती है और अपने पहले 6 मैचों में से कुछ जीत हासिल करती तो लीडरबोर्ड बढ़त मिल जाएगी।
"क्रिकेट में हर एक गेम में जीत की जरूरत नहीं होती है, आप जानते हैं कि प्लेऑफ में पहुंचने से पहले चार या पांच मैच जीतने होते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस ऐसा करने में सफल रही तो अपना छठा खिताब जीत पाएगी।"
ब्रेट ली ने मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स से माना मजबूत
इसके बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने आगे कहा,
"दूसरी ओर सीएसके के लिए यह फिर से टीम को बनाने का समय है, आप जानते हैं कि यह नई टीम है, अब नए खिलाड़ी आ रहे हैं, बस निरंतरता पाने के लिए सीएसके को उनके नए खिलाड़ियों से परफॉर्मेंस की जरूरत है। सीएसके ने कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को खो दिया है, लेकिन कुछ बेहतरीन क्वालिटी वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन यहां मुंबई इंडियंस, सीएसके से मजबूत नजर आ रही है। "