Australian media's cheap act on Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर है। जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच जारी है। मैदान में मुकाबला तो गेंद और बल्ले से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहा है, लेकिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से सीधी टक्कर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने ले ली है। जो लगातार किंग कोहली को निशाना बना रहे हैं।
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई टीम के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास के बीच जबरदस्त तनातनी का माहौल दिखा था, जिसके बाद अब इस मामले को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया नीचता पर उतर आई है और उन्होंने कोहली को लेकर एक घटिया हरकत कर डाली है।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली के बारे में की घटिया टिप्पणी
भारतीय टीम के इस बल्लेबाज को कंगारू मीडिया लगातार टारगेट कर रही है, जिसमें अब इस बार एक ऑस्ट्रेलियाई न्यूज पेपर ने नीचता की सारी हदें पार करते हुए सैम कोंस्टास को विराट कोहली का पिता बताया है। इस न्यूजपेपर के स्पोर्ट्स पेज पर कोंस्टास की फोटो लगाकर घटिया हैडिंग दी गई है, जिसमें लिखा है VIRAT, I AM YOUR FATHER यानी साफ है कि उन्होंने कोंस्टास को कोहली का पिता बताया है। जिसके बाद अब हर एक भारतीय फैंस को भड़का दिया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वैसे तो शुरुआत में ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन जैसे-जैसे ये सीरीज आगे बढ़ी है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच तनातनी का माहौल भी बढ़ता जा रहा है। अब मेलबर्न टेस्ट में आने तक तो दोनों ही टीमों के बीच मामला काफी ज्यादा गर्माता जा रहा है, जिसमें सैम कोंस्टास और विराट कोहली के बीच हुए विवाद के बाद तो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया अपने शर्मनाक रूप में नजर आ रहा है, जिसने इससे पहले कोहली को जोकर बताया था तो अब ये हरकत कर दी है।
अब ये मुद्दा जिस तरह का रूप ले रहा है, उसके बाद तो तय है कि ये मामला इतना जल्दी खत्म नहीं होने वाला है। क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की इस हरकत पर भारतीय फैंस का गुस्सा उबल रहा है।