वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के सफर की शुरुआत खराब रही और उसे अपने दोनों मुकाबले गंवाने पड़े। इन दोनों ही मुकाबलों में उनकी बल्लेबाजी खराब रही। इस बीच उनके लिए एक अच्छी खबर आ रही है और विस्फोटक ओपनर ट्रैविस हेड (Travis Head) अपने फ्रैक्चर हैंड से काफी अच्छी तरह रिकवर कर रहे हैं और उन्होंने बल्लेबाजी शुरू कर दी है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो वो 25 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए उपलब्ध रहेंगे।
हेड को वर्ल्ड कप 2023 के पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में बाएं हाथ में चोट लग गई थी और बाद में, फ्रैक्चर की पुष्टि हुई थी। इस कारण उनके वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा था लेकिन मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने उनकी अहमियत का जिक्र किया और टूर्नामेंट के दूसरे चरण तक फिट होने की उम्मीद में स्क्वाड में शामिल किया था।
अपनी इंजरी और वापसी को लेकर बात करते हुए, ट्रैविस हेड cricket.com.au को बताया,
यह अच्छी तरह से चल रहा है, और शायद हमारी उम्मीद से बेहतर है, जब हमने सर्जरी नहीं कराने का फैसला किया, जिसका मतलब दस सप्ताह की रिकवरी होती, तो हमें बताया गया कि फिर से खेलने से पहले स्प्लिंट के साथ कम से कम छह सप्ताह लगेंगे।
इस योजना के अनुसार नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में छह सप्ताह से भी कम समय लगेगा जो काफी आक्रामक तारीख है इसलिए इस समय सीमा तक पहुंचने के लिए सब कुछ यहां से पूरी तरह से ठीक जाना होगा। लेकिन हम देखेंगे कि अगले कुछ दिनों में कैसी रिकवरी रहती है और मैं सप्ताह के अंत में लड़कों के साथ जुड़ने की संभावना से उत्साहित हूं।
गौरतलब हो कि बाएं हाथ का खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम के लिए काफी अहम है और उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। मौजूदा साल में खेले सात वनडे मुकाबलों में, उन्होंने 48.20 की औसत से 241 रन बनाये हैं और उनका स्ट्राइक रेट 141.76 का है।