ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) के 38 खिलाड़ी इस समय मालदीव में रुके हुए हैं और अपने देश वापस जाने के लिए इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल (IPL) में खेलने के बाद ये खिलाड़ी मालदीव चले गए थे क्योंकि भारत से ऑस्ट्रेलिया की सभी फ्लाइट बंद है। ऐसे में उन्हें मालदीव पहुँचाया गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बीसीसीआई के अधिकारी इन खिलाड़ियों को वापस भेजने के बारे में प्रयासरत हैं। ऐसे में एक खबर यह भी है कि 16 मई तक उन्हें स्वदेश भेजा जा सकता है।
ताजा खबर के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मलेशिया के रस्ते एक चार्टर प्लेन में 16 मई को ऑस्ट्रेलिया पहुँच जाएंगे। सिडनी में उनका प्लेन लैंड करेगा। वहां उन्हें 14 दिनों का अनिवार्य क्वारंटीन से गुजरना पड़ सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने पहले भी कहा था कि बीसीसीआई की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है और सहयोग भी मिल रहा है।
आईपीएल में खिलाड़ी आए थे कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब है कि लगभग आधा सीजन खत्म होने के बाद आईपीएल में टीमों के बायो बबल में कोरोना वायरस का प्रवेश हुआ। कुछ खिलाड़ी संक्रमित होने के बाद मैचों को स्थगित किया गया लेकिन बाद में स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई ने इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। ऐसे में खिलाड़ियों को वापस भेजने की चुनौती भी बोर्ड के सामने आई। कुछ खिलाड़ी गए लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फ्लाइट बंद होने के कारण ऐसा नहीं हुआ और इस देश के खिलाड़ियों को मालदीव में लेकर जाया गया।
बीसीसीआई ने कंगारू खिलाड़ियों की वापसी को प्राथमिकता मानते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ बातचीत करते हुए हर तरह का प्रयास किया। अब उनकी वापसी का रास्ता साफ़ होता हुआ नजर आ रहा है। टूर्नामेंट वापस कब शुरू होगा और इसका आयोजन कहाँ किया जाएगा, इसके बारे में बीसीसीआई ने अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं किया है।