दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 322 रन से शिकस्त के बाद ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर द्वारा पार्टी करने की खबरें सामने आई है। टीम के अधिकतर खिलाड़ी होटल में उनके साथ नहीं रहना चाहते हैं। फॉक्स स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार वॉर्नर ने अपने कुछ बाहरी दोस्तों के साथ शैम्पेन पार्टी की थी। यह सब उन्होंने टीम होटल में स्थित बार में ही किया था। इस पर उनके साथियों में गुस्सा है। रिपोर्ट के अनुसार खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में खेल को मैनेज करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को होटल छोड़ने का निर्देश नहीं दिया गया, तो एक विवाद हो सकता है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि बॉल टेम्परिंग घटना के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के व्हाट्सएप्प ग्रुप को भी स्वेच्छा से छोड़ दिया है। कंगारू गेंदबाज कैमरन बैन्क्रोफ्ट को गेंद के साथ छेड़छाड़ करते हुए कैमरे पर पकड़ने के बाद सजा हुई। उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर इस काम को अंजाम देने की बाद भी मान ली थी। बाद की ख़बरों में यह सामने आया कि डेविड वॉर्नर ने ही इस तरह का काम करने की सलाह टीम को दी थी। वॉर्नर को मैदान पर गेंद के साथ ज्यादातर देखा जाता है, फिर चाहे वो चमक और स्विंग के लिए किये जाने वाले प्रयास हों या अन्य कोई और काम हो लेकिन केपटाउन टेस्ट में गेंद के साथ कैमरन बैन्क्रोफ्ट को देखा गया था। इस खिलाड़ी ने अब तक महज 8 टेस्ट मैच ही खेले हैं। टीम के क्लोज व्यक्तियों में से एक ने इसके लिए वॉर्नर को ही दोषी नहीं मानते हुए पूरी टीम को जिम्मेदार बताया है। आईसीसी की कार्रवाई के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी जाँच शुरू कर दी है। एक या दो दिन में उनकी तरफ से भी कुछ आधिकारिक घोषणा होने की संभावना जताई जा रही है।