आईपीएल (IPL) अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद अब इसे फिर से शुरू करने को लेकर कई तरह के सवाल देखे जा सकते हैं। उनमें से एक सवाल खिलाड़ियों के पेमेंट को लेकर भी है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाड़ियों के पेमेंट को लेकर एक जानकारी आई है। अगर आईपीएल फिर से शुरू होता है और कंगारू खिलाड़ी नहीं आते हैं, तब भी करीबन 18 मिलियन डॉलर उनको मिल जाएंगे। फॉक्स स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई द्वारा ली गई बीमा पॉलिसी खिलाड़ियों का भुगतान सुनिश्चित करती है।
ऑस्ट्रेलिया के 30 खिलाड़ी और कोच भारत में आईपीएल स्थगित होने के बाद मालदीव चले गए थे। अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया वापस लाने की कवायद चल रही है। ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी भारतीय अधिकारीयों के लगातार सम्पर्क में हैं और यह देखा जा रहा है कि कैसे इन खिलाड़ियों को वापस ऑस्ट्रेलिया भेजा जाए।
ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट बंद हैं
ऑस्ट्रेलिया ने भारत में बढ़ते हुए कोरोना संकट को देखते हुए सभी प्रकार की कमर्शियल फ्लाइट बंद करने का निर्णय लिया था। 15 मई तक उड़ानें रद्द हैं। आईपीएल फ्रेंचाइजियों के पास अब खिलाड़ियों को वापस भेजने के लिए चार्टर प्लेन एक विकल्प है। शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान को बांग्लादेश भेजने के लिए चार्टर प्लेन ही बुक किया गया था। जल्दी ही आईपीएल फिर से शुरू होने की संभावना काफी कम है और भारत में होने के आसार न के बराबर हैं।
संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका और यहां तक कि इंग्लैंड को टी20 आईपीएल फिर से शुरू करने के लिए संभावित स्थानों के रूप में माना जा रहा है। हालांकि इस वर्ष के टी20 विश्वकप को देखते हुए आईपीएल के लिए समय विंडो मिलना भी मुश्किल है। एक विंडो उपलब्ध हो सकती है। देखना होगा कि बीसीसीआई इसको लेकर क्या निर्णय लेता है। टूर्नामेंट को शुरू करने के लिए भी एक नया कार्यक्रम बनाना होगा।