Australia's multi-format players to play in Sheffield Shield matches: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम नवंबर-दिसंबर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) के लिए टीम इंडिया की मेजबानी करेगी। इस सीरीज की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा कदम उठाया है। कंगारू टीम के लिए सभी फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को इस सीरीज की तैयारी के लिए 4 शेफील्ड शील्ड मैच खेलने होंगे। वन-डे कप और शेफील्ड शील्ड में 7-7 मैच होंगे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को मिलेगा खास मौका
बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को अपने घरेलू मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की। ऑस्ट्रलिया को इंग्लैंड और स्कॉटलैंड का भी दौरा करना है। स्कॉटलैंड के खिलाफ कंगारू टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। वहीं, इंग्लैंड के विरुद्ध उसे 3 टी20 और 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा 29 सितम्बर को खत्म होगा।
इसके बाद खिलाड़ियों को 8 अक्टूबर से शेफील्ड शील्ड सीजन के लिए उपलब्ध रहने से पहले एक सप्ताह का रेस्ट मिलेगा। शेड्यूल के मुताबिक पुरुष बिग बैश लीग से पहले 6 शेफ़ील्ड शील्ड राउंड होंगे। अगर तेज गेंदबाजों को पहले राउंड से आराम दिया जाता है, तो उनके पास 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले तीन मैच होंगे।
तेज गेंदबाज पैट कमिंस इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दौरे में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनके साथी मिचेल स्टार्क इंग्लिश टीम के खिलाफ सिर्फ वनडे सीरीज में खेलेंगे। हालांकि, जोश हेजलवुड दोनों सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।
यह पूरा साल ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के लिए काफी अहम रहेगा और इसके साथ उनका कार्यक्रम भी थका देने वाला है। शेफील्ड शील्ड के मुकाबलों की वजह से कैमरून बैनक्रॉफ्ट और मार्कस हैरिस जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को भी अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने का बढ़िया अवसर मिलेगा और साथ ही वो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी जलवा बिखेरते हुए नजर आ सकते हैं। डेविड वॉर्नर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं के लिए यही एक मुश्किल चुनौती होगी कि टेस्ट में कौन सा खिलाड़ी ओपनर के तौर पर वॉर्नर की जगह लेगा।
2014-15 के बाद टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीती ऑस्ट्रेलिया टीम
गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट सीरीज 2014-15 में जीती थी। उसके बाद से मेन इन ब्लू ने कंगारुओं पर अपना दबदबा बनाया हुआ। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 4 सीरीज जीत चुकी है। कंगारू टीम भारत के खिलाफ अपने इस शर्मनाक रिकॉर्ड को बदलना चाहेगी।