Australian PM Anthony Albanese Praised Jasprit Bumrah: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक जिस भारतीय खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, वो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। उन्होंने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से फिर से साबित कर दिया कि क्यों वो टीम के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक हैं। बुमराह की गेंदबाजी के फैन सिर्फ इंडियंस ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के मौजूद प्राइम मिनिस्टर एंथोनी अल्बानीज भी हैं। भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान उन्होंने बुमराह की जमकर तारीफ की।
दरअसल, सिडनी टेस्ट से पहले 1 जनवरी को रोहित शर्मा और एन्ड कंपनी ने पीएम आवास पर एंथोनी अल्बानीज से खास मुलाकात की। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम भी मौजूद रही और लीजेंड ग्लेन मैक्ग्राथ भी नजर आए। इस दौरान अल्बानीज ने बुमराह की गेंदबाजी की सराहना की।
ऑस्ट्रेलियाई पीएम हुए बुमराह के मुरीद
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई पीएम बुमराह की गेंदबाजी से काफी प्रभावित नजर आए। उन्होंने कहा, 'हम यहां एक कानून पारित कर सकते हैं जिसके अनुसार जसप्रीत बुमराह को बाएं हाथ से या एक कदम आगे से गेंदबाजी करनी होगी। हर बार जब वह गेंदबाजी करने आए हैं, तो नजारा बहुत रोमांचक रहा है।'
जसप्रीत बुमराह ने 4 मैचों में लिए 30 विकेट
मालूम हो कि मौजूदा सीरीज में जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 4 मैचों में 12.83 की औसत से 30 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 बार पांच विकेट हॉल लिया है। बुमराह ही इकलौते ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जिनके आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बेबस नजर आए हैं। वहीं, अन्य गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने जमकर रन बटोरे हैं। भारतीय फैंस को पूरी आस है कि सिडनी टेस्ट में भी बुमराह का जादू जरूर चलेगा और इस बार टीम इंडिया मैच जीतने में कामयाब रहेगी।
सीरीज में अब तक हुए चार मैचों में टीम इंडिया सिर्फ एक मुकाबला जीती है, वहीं पैट कमिंस की कप्तानी वाली मेजबान टीम 2 बार जीत का स्वाद चख चुकी है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। सिडनी टेस्ट को जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम इस सीरीज को ड्रा करवाना चाहेगी। दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया की कोशिश तीसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने की होगी।