आईसीसी महिला चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जा रही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने दूसरा मुकाबला 60 रनों से जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। निकोल बॉल्टन के 84 और एलिस पेरी की नाबाद 70 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत ऑस्ट्रलियाई टीम ने भारत के सामने 288 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में भारतीय महिला टीम 227 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। निकोल बॉल्टन को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रलियाई महिला टीम ने सधी हुई शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज निकोल बॉल्टन (84 रन) और एलिसा हीली (19 रन) ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। उसके बाद बॉल्टन ने कप्तान मेग लैनिंग (24 रन) के साथ भी अर्धशतकीय साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया को पारी के मध्य में एक बाद एक विकेट जरुर गिरे लेकिन एलिस पेरी (70* रन) और बेथ मूनी (56 रन) ने 96 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 250 के करीब पहुंचा दिया। अंत में एलिस पेरी ने अपनी नाबाद पारी की रफ़्तार बढ़ाते हुए टीम को स्कोर को 287 रनों पर पहुंचा दिया। भारतीय टीम की तरफ से शिखा पांडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम की तरफ से स्मृति मंधाना ने बेहतरीन आगाज़ किया लेकिन दूसरे छोर पर पूनम राउत ने 61 गेंदों पर 27 रनों की धीमी पारी खेली। स्मृति मंधाना ने 53 गेंदों पर 67 रन बनाये, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने 26, कप्तान मिताली राज ने 15 और हरमनप्रीत कौर ने 17 रनों का योगदान दिया। अंत में भारत की पारी को शिखा पांडे (15 रन) और पूजा वस्त्राकर (30 रन) ने तेज करने को कोशिश की लेकिन ऑस्ट्रलियाई टीम ने शानदार गेंदबाजी कर भारत को 227 रनों पर समेट दिया और मुकाबले को 60 रनों से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेस जोनासन ने 3 विकेट हासिल किये। इसे भी पढ़ें: T20 Tri-series: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का हुआ ऐलान भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रलियाई महिला टीम के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 मार्च को खेला जायेगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 287/9 (निकोल बोल्टन 84, एलिस पेरी 70*, शिखा पांडे 3/61) भारत: 227/10 (स्मृति मंधाना 67, पूजा वस्त्राकर 30, जेस जोनासन 3/51)