भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। हरमनप्रीत कौर को टीम का कप्तान व स्मृति मंधाना को उप-कप्तान चुना गया है। चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में बाहर हुई दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने टीम में वापसी की है। भारतीय महिला टीम ने अपनी पिछली टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से मात दी थी।टी20 त्रिकोणीय सीरीज के साथ ही इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच के लिए भी इंडिया ए महिला टीम की भी घोषणा की गई है। इंडिया ए के कप्तान के रूप में मेघना सिंह का चयन किया गया। भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 मार्च से टी20 त्रिकोणीय सीरीज का आगाज़ होगा। भारतीय महिला टीम 22 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से पहला मुकाबला खेलेगी। इसके बाद 25 मार्च को इंग्लैंड, 26 मार्च ऑस्ट्रेलिया और 29 मार्च को अंतिम मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। इस सीरीज का फाइनल मुकाबला 31 मार्च को खेला जायेगा। यह सभी मुकाबले मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में आयोजित किये जायेंगे। फ़िलहाल भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का खेली जा रहा है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आसानी के साथ 8 विकेट से हरा दिया था। इसे भी पढ़ें: INDvAUS: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने दूसरे एकदिवसीय में भारत को 60 रनों से हराया टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम: