ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भारत के वुमेंस टी20 चैलेंज की टाइमिंग पर उठाए सवाल

Nitesh
एलिसा हीली
एलिसा हीली

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ियों ने भारत के वुमेंस टी20 चैलेंज की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं। दरअसल वुमेंस टी20 चैलेंज का आयोजन जिस समय होगा, उसी समय ऑस्ट्रेलया में वुमेंस बिग बैश लीग का भी आयोजन होगा। इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने नाराजगी जताई है।

Ad

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से रविवार को बयान आया कि वुमेंस टी20 चैलेंज का आयोजन यूएई में आईपीएल के प्लेऑफ के दौरान होगा। वुमेंस टी20 चैलेंज में 3 टीमों के बीच 4 मुकाबले खेले जाएंगे। वुमेंस बिग बैश लीग का आयोजन 17 अक्टूबर से 29 नवंबर के बीच होगा। ऐसे में बीबीएल और वुमेंस टी20 चैलेंज की तारीखें आपस में टकरा सकती हैं। इससे ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी खुश नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: मिताली राज समेत भारतीय खिलाड़ियों ने वुमेंस आईपीएल को लेकर सौरव गांगुली के बयान का किया स्वागत

ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने ट्वीट किया, मतलब वुमेंस बिग बैश लीग के दौरान।

Ad

एलिसा हीली ने एक और ट्वीट किया और कहा कि जिन भारतीय महिला खिलाड़ियों ने वुमेंस बिग बैश लीग का कॉन्ट्रै्क्ट पहले ही साइन कर लिया है, उनका क्या होगा। इसके अलावा जो भी अंतर्राष्ट्रीय मार्की खिलाड़ी हैं वो ऑस्ट्रेलिया में रहेंगी, उनका क्या होगा।

ये भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने वीरेंदर सहवाग द्वारा स्लेजिंग से किया इंकार

Ad

वहीं एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेस जोनासन ने भी इस पर नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा मेरे पास कुछ शब्द ही नहीं हैं। वहीं रसेल हेंस ने कहा कि अगर ऐसा है तो फिर ये काफी शर्मनाक है। न्यूजीलैंड की पूर्व कप्तान सूजी बेट्स ने भी कहा कि वुमेंस बिग बैश लीग और वुमेंस आईपीएल की तारीख आपस में टकरा रही है। ये बहुत ही शर्मनाक है।

ये भी पढ़ें: केविन पीटरसन ने बताया कि कैसे राहुल द्रविड़ की वजह से उन्हें स्पिन खेलने में मदद मिली थी

वुमेंस टी20 चैलेंज को लेकर भारतीय खिलाड़ियों ने जताई थी खुशी

आपको बता दें कि वुमेंस आईपीएल को लेकर कई भारतीय महिला खिलाड़ियों ने खुशी जताई थी। दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज ने ट्वीट कर सौरव गांगुली का आभार जताया और कहा कि हमारी वर्ल्ड कप कैंपेन की शुरुआत के लिए ये अच्छा है। वहीं पूनम यादव ने लिखा कि ये काफी अच्छी खबर है, सौरव गांगुली और बीसीसीआई को शुक्रिया।

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications