Create

AUS vs IND: कार्तिक त्यागी को जसप्रीत बुमराह ने बताए गेंदबाजी के सीक्रेट

कार्तिक त्यागी
कार्तिक त्यागी

भारतीय क्रिकेट टीम 27 नवंबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पूरी तैयारियों में लगी हुयी है। भारतीय टीम को इस दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद तीन T20I और चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। टीम के सभी खिलाड़ी इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया में है और लम्बे टूर को देखते हुए तथा क्वांरटीन के कड़े नियमों की वजह से टीम में चार एक्स्ट्रा गेंदबाजों को साथ भेजा गया है, जिसमे युवा कार्तिक त्यागी भी शामिल हैं। कार्तिक त्यागी ने इस सीजन आईपीएल में सभी को प्रभावित किया था। बीसीसीआई के द्वारा आज साझा की गयी तस्वीरों में कार्तिक त्यागी जसप्रीत बुमराह से कुछ टिप्स लेते हुए नजर आ रहे हैं।

बीसीसीआई ने आज अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें साझा की, जिसमे साफ़ तौर पर यह देखा जा सकता है कि किस तरह युवा कार्तिक त्यागी भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से टिप्स ले रहे हैं। बीसीसीआई ने तस्वीरों के साथ एक कैप्शन डाला और उसमे लिखा , 'जब आपके पास आपकी यात्रा में मार्गदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति मौजूद हो। तस्वीरों में जसप्रीत बुमराह कार्तिक त्यागी को कुछ समझाते हुए नजर आ रहे हैं और कार्तिक भी पूरे ध्यान से उनकी बातों को सुन रहे हैं।

कार्तिक त्यागी ने आईपीएल में सभी को प्रभावित किया था

इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने कई क्रिकेट के जानकारों को प्रभावित किया। त्यागी के पास गति भी है और उनके पास गेंदबाजी में विविधताएं भी हैं। इस सीजन आईपीएल में त्यागी ने 10 मैच खेलते हुए 9 विकेट चटकाए थे। कार्तिक त्यागी ने आईपीएल में कई दिग्गज बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी की और सभी को प्रभावित किया।

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जिन अतिरिक्त तेज गेंदबाजों को टीम के साथ भेजा है, उसमे इस युवा गेंदबाज का भी नाम शामिल है। कार्तिक त्यागी अभी युवा है और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उन्हें भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ियों के साथ काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment