SA vs IND: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करारी हार के बाद भारतीय टेस्ट स्क्वाड में नया खिलाड़ी शामिल, प्रमुख गेंदबाज को किया रिप्लेस 

South Africa India Cricket
भारत को पहले टेस्ट में बड़ी हार मिली

सेंचुरियन टेस्ट (SA vs IND) में भारत को बड़ी हार का सामना करना पड़ा और टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। सीरीज का दूसरी और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाना है और इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने स्क्वाड में एक नए गेंदबाज को शामिल किया है। सीरीज की शुरुआत से पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे से मोहम्मद शमी चोटिल होकर बाहर हो गए और अब उनकी रिप्लेसमेंट के रूप में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है, जो मौजूदा समय में भारत ए टीम का हिस्सा हैं।

Ad

बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक मीडिया रिलीज के माध्यम से आवेश खान के दक्षिण अफ्रीका में मौजूद भारतीय टेस्ट स्क्वाड में शामिल किये जाने की जानकारी दी। बीसीसीआई ने अपनी रिलीज में बताया,

मेंस सिलेक्शन कमिटी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 से 7 जनवरी 2024 तक केपटाउन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए मोहम्मद शमी की रिप्लेसमेंट के रूप में आवेश खान को शामिल किया है।

गौरतलब हो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब स्क्वाड की घोषणा हुई थी, तब मोहम्मद शमी का चयन फिटनेस पर निर्भर बताया गया था। हालाँकि, वह तय समय तक फिट नहीं हो पाए और सीरीज के दोनों मैचों से बाहर हो गए थे।

आवेश खान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला था, जिसमें उन्होंने तीन मैचों में 6 विकेट चटकाए थे। इसके बाद वह 26 दिसंबर से शुरू हुए दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में भारत ए की टीम का हिस्सा बने। इस मुकाबले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के दौरान 5 विकेट हासिल किये। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 38 मैचों में 149 विकेट भी दर्ज हैं। ऐसे में वह टेस्ट डेब्यू का मौका मिलने पर अच्छा करने का माद्दा रखते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, आवेश खान।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications