Fans Troll Avneet Kaur : टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं। देश भर में उनके लाखों फैंस हैं, जो उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं। वहीं, इस वक्त अवनीत कौर क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा में बनी हुई हैं। इसकी वजह चैंपियन ट्रॉफी मैच में उनकी मौजूदगी। अवनीत कौर चैंपियंस ट्रॉफी के लगभग सभी मैचों में मौजूद रहीं, और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैच के दौरान की कई तस्वीरें हैं। अवनीत कौर को दुबई में हुए भारत-न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच के दौरान कैमरे में कैद किया गया। अवनीत कौर की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसके बाद फैंस उन्हें सर्च करने लगे कि ये सुंदर हसीना कौन है।
वहीं, अवनीत कौर का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ भी जोड़ा जा रहा है। फैंस का मानना है कि शुभमन गिल अवनीत कौर को डेट कर रहे हैं। हालांकि, अवनीत कौर का ब्वॉयफ्रेंड भी दुबई में अवनीत कौर के साथ स्टेडियम में मौजूद था। अवनीत कौर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिन्हें देखकर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। जानें, क्या है पूरा मामला।
इस वजह से क्रिकेट फैंस ने अवनीत कौर को किया ट्रोल
अवनीत कौर सोशल मीडिया की एक फेमस पर्सनैलिटी हैं। उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल की तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया, जिसमें वह अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती हुईं नजर आ रही हैं। तस्वीरों में अवनीत कौर किलर पोज दे रही हैं। जहां फैंस उनकी इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं, वहीं उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। यह ट्रोलिंग उनके मैच देखने जाने की वजह से हो रही है।
देखें कुछ ट्रोलर्स के कमेंट्स:
एक फैन ने कमेंट कर लिखा, "ये इसलिए मैच अटेंड कर रही हैं ताकि कोई क्रिकेटर इन्हें पसंद कर ले।" अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा, "राघव के साथ जाने वाली तस्वीर क्यों नहीं अपलोड करती हो?" (राघव शर्मा अवनीत कौर के ब्वॉयफ्रेंड हैं।)

एक फैन ने कमेंट किया, "ये गिल की वजह से जा रही हैं।" अन्य फैन ने तंज कसते हुए लिखा, "इंडिया मैच तो बहाना था, इन्हें वहां शूट कराने जाना था।"

इस तरह के कई कमेंट अवनीत कौर की पोस्ट पर देखने को मिल रहे हैं।