Shubman Gill Signs Deal MRF: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल मौजूदा समय में बेहद शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में उनका बल्ला जमकर आग अलग रहा है। इसी बीच टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में शुभमन गिल जब क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे, तो उनके बल्ले में एक बड़ा बदलाव नजर आया। दरअसल, उनके बैट पर CEAT की जगह MRF का स्टिकर लगा हुआ था। इसके पीछे की खास वजह सामने आई है।
दरअसल, ऐसा इसलिये हुआ क्योंकि एमआरएफ ने गिल के साथ बैट स्पॉन्सरशिप डील साइन कर ली है। इसका आगाज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे सेमीफाइनल मुकाबले से हुआ है। गिल को मैच के शुरू होने से पहले एमआरएफ वाले बल्ले से शेडो प्रैक्टिस करते हुए देखा गया था। मौजूदा समय में भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले पर एमआरएफ स्टिकर लगा हुआ नजर आता है। अब गिल भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
गिल ने इससे पहले टायर कंपनी CEAT के साथ डील साइन की हुई थी और इसी वजह से पिछले काफी सालों से उनके बल्ले पर उस कंपनी का स्टिकर लगा हुआ नजर आता था। अब उस डील का समापन हो गया है। एमआरएफ से सबसे पहली डील हासिल करने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर थे। विराट कोहली ने 2017 में 8 सालों के लिए एमआरएफ से डील साइन की, जिसके लिए उन्हें 100 करोड़ रूपये मिले। गिल ने एमआरएफ के साथ कितने सालों के लिए डील साइन की है, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल हुए फ्लॉप
सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 265 रनों का टारगेट रखा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे सेमीफाइनल मुकाबले में शुभमन गिल का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा। बड़े मैच में गिल सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने, जिसमें 1 चौका शामिल रहा। फैंस को गिल से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो उसपर खरे नहीं पाए। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा भी सस्ते में निपट गए। उन्होंने 29 गेंदों पर 28 रन बनाए।