Avneet Kaur Getting Benefit Of Virat Kohli Mistaken Like: पिछले कुछ समय से टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हैं।
दरअसल विराट कोहली की एक गलती की वजह से अवनीत कौर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। विराट कोहली की इसी गलती की वजह से अवनीत को लाखों का फायदा भी हो रहा है। आपको विस्तार से बताते हैं पूरा माजरा क्या है।
अवनीत कौर को विराट कोहली की वजह से हर चीज में हो रहा फायदा
दरअसल अनुष्का शर्मा के बर्थडे वाले दिन विराट कोहली ने अवनीत कौर के फैन पेज के पोस्ट को लाइक कर दिया, जिसमें अवनीत की कुछ हॉट तस्वीरें थी। अवनीत डार्क ग्रीन कलर की शॉर्ट में ड्रेस में नजर आ रही थीं। इस पोस्ट के वायरल होते ही विराट कोहली का लाइक चर्चा का विषय बन गया। स्क्रीन शॉट के वायरल होते ही हर कोई विराट कोहली और अवनीत कौर के बारे में बात करने लगा।
हालांकि सोशल मीडिया पर मामला बढ़ता देख विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर इस मामले पर सफाई दी और मामले को तूल ना दिया जाये इस बारे में भी कहा। लेकिन कोहली की एक गलती की वजह से अवनीत कौर को लाखों का फायदा हो रहा है।
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स से लेकर ब्रांड वैल्यू और नेटवर्थ में हुआ इजाफा
हालांकि इस बात में दोराय नहीं हैं कि अवनीत कौर ग्लैमर दुनिया की फेमस पर्सनैलिटी हैं, उनकी मिलियन में फैन फॉलोइंग हैं। लेकिन विराट कोहली की एक गलती से उन्हें लाखों का फायदा हुआ है। कोहली के द्वारा पोस्ट लाइक करने से पहले उनके 30 मिलियन फॉलोअर्स थे, जो अब बढ़कर 31.8 मिलियन हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अवनीत कौर की ब्रांड एंडोर्समेंट वैल्यू भी बढ़ गई है। पिछले 72 घंटों में अवनीत को ब्यूटी, फैशन और फिनटेक ब्रांड्स के 12 डील्स मिले हैं। इन डील्स की वजह से अवनीत कौर की संपत्ति बढ़कर 41 करोड़ ($5 मिलियन) के पार चली गई है। इस तरह अवनीत कौर को काफी फायदा हो रहा है।