Axar Patel direct hit vs Pakistan: भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल हर तरह से अपनी उपस्थिति का एहसास दिलाते रहते हैं। गेंद और बल्ले के अलावा अपनी फील्डिंग से भी अक्षर कभी भी मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। अक्षर ने मिड ऑन पर फील्डिंग करते हुए डायरेक्ट हिट लगाकर इमाम उल हक को वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। पाकिस्तानी ओपनर तेजी से रन चुराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अक्षर की तेजी से खुद को बचा नहीं पाए और उन्हें वापस लौटना पड़ा।
फखर जमान के चोटिल होने के बाद पाकिस्तानी टीम में शामिल किए गए इमाम उल हक को भारत के खिलाफ इस अहम मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया गया। बाबर आजम के साथ इमाम पारी की शुरुआत करने आए थे। हालांकि, शुरुआत से ही वह काफी मुश्किल में दिख रहे थे और उनके बल्ले से रन आसानी से नहीं निकल रहे थे। कुलदीप यादव जब गेंदबाजी करने आए तो ऐसा लगा कि इमाम उनसे बचने की कोशिश कर रहे हैं और इसी चक्कर में उन्होंने एक काफी टाइट सिंगल लेने का प्रयास किया। कदमों का इस्तेमाल करते हुए वह क्रीज से बाहर निकले और गेंद को सीधा मिड ऑन की तरफ खेला।
इमाम ने शॉट लगाते ही रन लेने का मन बना लिया था और वह शॉट खेलते हुए ही दूसरे छोर की तरफ भागने लगे। गेंद अक्षर की तरफ जा रही थी, लेकिन अक्षर ने गेंद का इंतजार करने की बजाय खुद आगे की ओर बढ़कर तेजी से उसे उठाया और स्टंप की ओर दे मारा। गेंदबाज कुलदीप उस फ्रेम में कहीं दिखाई नहीं दे रहे थे तो ऐसे में डायरेक्ट हिट की आवश्यकता थी। अक्षर का थ्रो इतना सटीक था कि इमाम के पास बचने का कोई रास्ता नहीं था। इमाम ने डाइव तो लगाई थी, लेकिन अक्षर के डायरेक्ट हिट ने उनका पवेलियन के लिए टिकट काट दिया था। अक्षर ने गेंद को उठाने और थ्रो करने में जो तेजी दिखाई उसकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है।