Axar Patel On Suryakumar Yadav Captaincy : टीम इंडिया के स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव की काफी तारीफ की है। अक्षर पटेल ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव गेंदबाजों के कप्तान हैं और वो सभी गेंदबाजों को फ्री हैंड देते हैं। अक्षर पटेल के मुताबिक गेंदबाजों की पिटाई होने पर भी सूर्यकुमार यादव उनकी तारीफ करते रहते हैं।
अक्षर पटेल के लिए श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला काफी मिला-जुला रहा। उन्होंने अपने 4 ओवर्स के स्पेल में 38 रन दे दिए। हालांकि इस दौरान अक्षर पटेल ने 2 विकेट भी चटकाए। उन्होंने खतरनाक दिख रहे पैथुम निसांका का विकेट चटकाया, जिन्होंने 48 गेंद पर 79 रन की धुआंधार पारी खेली।
सूर्यकुमार यादव गेंदबाजों के कप्तान हैं - अक्षर पटेल
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने पहली जीत दर्ज की। मैच के बाद अक्षर पटेल ने कप्तान की काफी तारीफ की। उन्होंने बीसीसीआई टीवी पर बातचीत के दौरान कहा,
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में जब सूर्यकुमार यादव कप्तान थे, तब भी मैंने उनके साथ खेला था। मुझे पता है कि वह गेंदबाजों के कप्तान हैं। वो आपको फ्री हैंड देते हैं कि आप फैसला लीजिए, क्या करना है। जब भी गेंदबाज को मार पड़ती है, वो आकर कहते हैं कि यह काफी अच्छी गेंद थी। वह लगातार आपको अपने इनपुट देते रहते हैं। एक प्लेयर के तौर पर उनके साथ मेरा बॉन्ड काफी अच्छा है। पहले तीन ओवर्स में जब हमारे खिलाफ रन बन रहे थे, तब सूर्या भाई बता रहे थे कि हम किस तरह से विकेट ले सकते हैं और कैसी गेंदबाजी करनी चाहिए।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 43 रन से शानदार जीत हासिल की। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 170 रन पर ही ढेर हो गई। श्रीलंकाई टीम ने आखिरी 9 विकेट महज 30 पर गंवा दिए और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंद पर 58 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।