Changes in Indian Team For Second T20I : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज पल्लेकेले में खेला जाएगा। पहला मैच भारत ने जीत लिया है और अब इस मुकाबले को भी जीतकर टीम इंडिया सीरीज यहीं पर अपने नाम करना चाहेगी। वैसे तो भारतीय टीम ने ओवरऑल पहले मैच में काफी शानदार खेल दिखाया लेकिन इसके बावजूद दूसरे टी20 मुकाबले के लिए एकाध बदलाव टीम में हो सकता है।
भारत की प्लेइंग इलेवन में पहले मैच में कई खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया था। संजू सैमसन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर और खलील अहमद जैसे प्लेयर्स को बाहर बैठना पड़ा था। इनमें से किसी एक खिलाड़ी को जरूर दूसरे टी20 में खेलने का मौका मिल सकता है। अगर बात की जाए तो फिर संजू सैमसन टीम में आ सकते हैं।
इस खिलाड़ी को मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह?
संजू सैमसन ने सीरीज के आगाज से पहले जमकर अभ्यास किया था लेकिन इसके बावजूद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। उनकी जगह रिंकू सिंह और रियान पराग जैसे प्लेयर्स को खिलाया गया। हालांकि अब इनमें से किसी एक खिलाड़ी को ड्रॉप करके संजू सैमसन को खिलाया जा सकता है। रियान पराग का प्रदर्शन तो पहले मैच में गेंदबाजी में काफी अच्छा रहा। इसी वजह से रिंकू सिंह को बाहर किया जा सकता है। अगर संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में लाना है तो फिर रिंकू सिंह को ही बाहर बैठना पड़ेगा।
आपको बता दें कि गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत ने पहला टी20 मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ बेहद आसानी से जीत लिया। हालांकि एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच फंस जाएगा लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार तरीके से वापसी करते हुए टीम इंडिया को मैच जिता दिया।
भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी इस मुकाबले में काफी शानदार रहा। भारतीय ओपनर्स ने 6 ओवर में ही 74 रन जड़ दिए। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव ने काफी धुआंधार पारियां खेली। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 170 रन पर ही ढेर हो गई।