Riyan Parag on His Bowling : टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी रियान पराग ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रियान पराग ने इस मैच में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और इसका श्रेय उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर को दिया है। रियान पराग के मुताबिक गौतम गंभीर ने ट्रेनिंग सेशन के दौरान ही उन्हें बता दिया था कि किस परिस्थिति में किस तरह की गेंदबाजी करनी है।
श्रीलंका को धूल चटाने में टीम इंडिया के नए खिलाड़ी रियान पराग का योगदान काफी ज्यादा रहा। वो बल्लेबाजी में भले ही फ्लॉप हो गए लेकिन उसकी भरपाई गेंदबाजी के दौरान कर दी। रियान पराग बल्लेबाजी के दौरान सिर्फ 7 रन ही बना सके थे और इसके लिए उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था। हालांकि गेंदबाजी के दौरान उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। रियान पराग ने 1.2 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट लिए। कुल मिलाकर उन्होंने 8 गेंद पर ही 3 विकेट चटका दिया।
गौतम गंभीर सर ने मुझे गेंदबाजी के टिप्स दिए थे - रियान पराग
मैच के बाद बातचीत के दौरान रियान पराग ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का राज बताया। उन्होंने BCCI.TV पर बातचीत के दौरान कहा,
इस तरह के स्टेज के लिए वास्तव में ट्रेनिंग सेशन के दौरान काफी तैयारी की गई थी। गौतम गंभीर सर के साथ यही बातचीत हुई थी कि अगर 16वें-17वें ओवर में गेंदबाजी आती है और विकेट थोड़ा घूम रहा है तो फिर कहां पर गेंदबाजी करनी है। मैं प्रैक्टिस के दौरान जितना हो सके गेंदबाजी करता हूं। मुझे गेंदबाजी करना काफी पसंद है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 43 रन से शानदार जीत हासिल की। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 170 रन पर ही ढेर हो गई। श्रीलंकाई टीम ने आखिरी 9 विकेट महज 30 पर गंवा दिए और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंद पर 58 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।