IPL 2025: केएल राहुल नहीं इस खिलाड़ी को मिल सकती है दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी, टीम इंडिया में भी बनाया गया उपकप्तान

Neeraj
Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants - 2024 Indian Premier League - Source: Getty
Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants - 2024 Indian Premier League - Source: Getty

Axar Patel can become next Delhi Capitals captain: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। ऋषभ पंत को रिलीज किए जाने के बाद दिल्ली को अपने नए कप्तान की तलाश है। नीलामी में उन्होंने केएल राहुल के लिए 14 करोड़ रुपए भी खर्च किए थे। राहुल के खरीदे जाने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि उन्हें कप्तान बनाने के लिए ही लाया जा रहा है। हालांकि, अब एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा होता नहीं दिखेगा क्योंकि टीम अक्षर पटेल को कप्तान बनने पर विचार कर रही है।

Ad
Ad

समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली का कप्तान बनने की रेस में अक्षर सबसे आगे चल रहे हैं। दिल्ली ने नीलामी में केएल राहुल के अलावा फाफ डू प्लेसिस को भी खरीदा था जिनके पास कप्तानी का बहुत अधिक अनुभव है। डू प्लेसिस IPL के साथ ही कई अन्य टी-20 लीग में भी कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि, इन सबके बावजूद अक्षर के कप्तान बनने की उम्मीद अधिक दिखाई दे रही है। इससे पहले अक्षर दिल्ली के उप कप्तान रह चुके हैं और पिछले सीजन ऋषभ पंत के एक मैच में बैन होने पर उन्होंने दिल्ली की कप्तानी भी की थी।

भारतीय टी-20 टीम के उपकप्तान बने हैं अक्षर पटेल

फिलहाल अक्षर को भारतीय क्रिकेट टीम के टी-20 फॉर्मेट का उप कप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही घरेलू सीरीज के लिए जब टीम घोषित हुई तो अक्षर को उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई। घरेलू क्रिकेट में गुजरात की कप्तानी अक्षर लंबे समय से करते हुए आ रहे हैं। दिल्ली की टीम का 2019 से ही हिस्सा रहे अक्षर की लीडरशिप स्किल को फ्रेंचाइजी ने पहले ही पकड़ लिया था और इसी वजह से उन्हें उप कप्तान बनाया गया था।

टीम के सह मालिक पार्थ जिंदल ने अक्षर के फ्रेंचाइजी का अगला कप्तान होने के संकेत काफी पहले दे दिए थे। पंत के रिलीज होने के बाद दिल्ली ने पुराने कप्तान श्रेयस अय्यर को भी वापस लाने की कोशिश की थी। अब आने वाले समय में ही यह स्पष्ट हो सकेगा की दिल्ली की कप्तानी आगामी सीजन में कौन करेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications