इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम (Indian Team) के खिलाड़ी अक्षर पटेल चोटिल होकर बाहर हो गए थे। उनकी जगह शाहबाज नदीम को जगह मिली और वह काफी महंगे साबित हुए। शाहबाज नदीम की गेंदबाजी खास नहीं रही और मैच के बाद इस पर बातें भी हुई। खबरों के अनुसार अक्षर पटेल (Axar Patel) अगले टेस्ट में टीम के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं। मामूली चोट के बाद वह ठीक हो गए हैं।
खबरों के अनुसार अक्षर पटेल घुटने की मामूली चोट ठीक होने के बादवापस नेट्स पर लौट आए हैं और अगले टेस्ट मैच में भारत की अंतिम एकादश में शामिल हो सकते हैं। अक्षर पटेल के आने से शाहबाज नदीम को टीम से बाहर किया जा सकता है। नदीम का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा था।
अक्षर पटेल हुए थे चोटिल
शुरुआती टेस्ट मैच से पहले अक्षर पटेल के चोटिल होने की खबर आई थी इसके बाद शाहबाज नदीम को टीम में शामिल किया गया और यह फैसला गलत साबित हुआ। कुलदीप यादव के रहते हुए नदीम को लेने के लिए सवाल भी काफी उठे थे। नदीम ने 3 विकेट जरुर चटकाए लेकिन इंग्लैंड की टीम को काफी रन लुटाए। नदीम ने दोनों पारियों में कुल 233 रन खर्च किये। इंग्लैंड की टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में नदीम की गेंदबाजी को भी एक कारण माना जा सकता है।
गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी के दौरान नदीम दोनों पारियों में शून्य पर आउट हो गए। नदीम के इस खेल के बाद यही कहा गया था कि कुलदीप यादव को टीम में शामिल नहीं करने की गलती क्यों की गई। उन्हें शामिल किया जाना चाहिए था। अक्षर पटेल के आने से एक बार फिर से कुलदीप यादव को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है। हालांकि यह समय आने पर ही साफ़ हो पाएगा।