India vs New Zealand 3rd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज गंवा चुकी है, जबकि अभी एक मुकाबला शेष है। बेंगलुरु और पुणे में टीम इंडिया को करारी हार झेलनी पड़ी और इसी वजह से न्यूजीलैंड ने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली और भारत में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा किया। अब दोनों टीम के बीच तीसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से होना है। भारतीय टीम पर इस मैच में अच्छा करने का दबाव काफी ज्यादा है, क्योंकि अगर हार मिली तो फिर सीरीज में सूपड़ा साफ हो जाएगा।
भारत ने पहले दो टेस्ट में अपने ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ियों को बरकरार रखा और परिस्थितियों के आधार पर कुछ बदलाव भी किए हैं। हालांकि, अब जब सीरीज न्यूजीलैंड के नाम हो चुकी है तो टीम इंडिया को आखिरी टेस्ट में कुछ बदलाव करने चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें मुंबई टेस्ट में मौका मिलना चाहिए।
3. ध्रुव जुरेल
विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान खेला था। इसके बाद, उन्हें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए स्क्वाड में जगह मिली लेकिन अभी तक प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया गया। जुरेल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी चुना गया है। ऐसे में ऋषभ पंत को आराम देकर जुरेल को मौका दिया जाना चाहिए। इससे जुरेल को अभी गेम टाइम मिलेगा, वहीं पंत का भी वर्कलोड मैनेज हो जाएगा।
2. मोहम्मद सिराज
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बेंगलुरु में खिलाया गया था लेकिन पुणे में उनकी जगह आकाशदीप की एंट्री हुई थी। वहीं जसप्रीत बुमराह को दोनों ही मुकाबलों में मौका मिला। बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ भी दोनों मैच खेले थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बुमराह को आराम देने के दृष्टिकोण से सिराज को मुंबई टेस्ट में मौका दिया जाना चाहिए। इससे बुमराह को ब्रेक भी मिलेगा, वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे सिराज को एक और मौका अपनी लय हासिल करने का मिल जाएगा।
1. अक्षर पटेल
ऑलराउंडर अक्षर पटेल को पिछले कुछ समय से टेस्ट में प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल रहा है। ऐसे में उन्हें मुंबई टेस्ट में रवींद्र जडेजा की जगह शामिल किया जाना चाहिए। जड्डू काफी समय से लगातार खेल रहे हैं और उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी खेलनी है। इसी वजह से उन्हें ब्रेक दिया जाना चाहिए, जबकि उनकी जगह अक्षर को मौका मिलना चाहिए। घरेलू परिस्थितियों में अक्षर काफी जबरदस्त खिलाड़ी हैं और अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी कारगार साबित हो सकते हैं।