Delhi Capitals Captain Announced : आईपीएल 2025 का आगाज होने के एक हफ्ते पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। ऋषभ पंत के जाने के बाद काफी ज्यादा कयास लगाए जा रहे थे कि आईपीएल के 18वें सीजन में टीम की कप्तानी कौन करेगा। पिछले काफी दिनों से इसको लेकर चर्चा चल रही थी। हालांकि अब इन सारी चीजों से पर्दा हट गया है। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। अक्षर पटेल को लेकर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वो टीम के कप्तान बन सकते हैं और अब उनके नाम पर मुहर भी लग गई है।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले कई सीजन से ऋषभ पंत कप्तानी कर रहे थे। एक्सीडेंट की वजह से वो आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाए थे। हालांकि आईपीएल 2024 में वापसी की थी लेकिन टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। दिल्ली ने 14 में से 7 मैच जीते थे और 7 मुकाबलों में उन्हें हार मिली थी। टीम अंक तालिका में छठे पायदान पर रही थी। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था और ऑक्शन के दौरान उन्हें खरीदा नहीं था।
दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को बनाया नया कप्तान
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान केएल राहुल और फाफ डू प्लेसी जैसे प्लेयर्स को खरीदा था। इसी वजह से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी को लेकर तीन खिलाड़ियों के नाम की चर्चा काफी ज्यादा था। अक्षर पटेल, केएल राहुल और फाफ डू प्लेसी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि इन तीनों में से ही कोई कप्तान बन सकता है। कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई थी कि केएल राहुल ने कप्तानी का ऑफर ठुकरा दिया है। इसी वजह से इस बात की संभावना तेज हो गई थी कि अक्षर पटेल ही कप्तानी के लिए रेस में सबसे आगे होंगे।
अक्षर पटेल की अगर बात करें तो उनका हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। खासकर टीम इंडिया के लिए गेंद और बल्ले दोनों से उन्होंने बेहतरीन योगदान दिया है। अक्षर पटेल अब पहले से ज्यादा मैच्योर प्लेयर के तौर पर सामने आए हैं। इसी वजह से उन्हें इंडियन टीम में उप कप्तान भी बनाया गया है।