Australian Pacers Fit For IPL 2025 : आईपीएल के नए सीजन का आगाज होने में ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं। हालांकि उससे पहले कुछ टीमों को अपने प्रमुख खिलाड़ियों की इंजरी से जूझना पड़ रहा है। अगर यह खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर होते हैं तो फिर टीम के लिए काफी बड़ा झटका होगा। अगर हम बात करें तो आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इंजरी का शिकार थे और इसी वजह से वो चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस भी चोटिल होने की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेले थे। मिचेल स्टार्क ने भी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था।
ऐसे में इन तीनों गेंदबाजों को लेकर फैंस के मन में बड़ा सवाल यह था कि क्या ये गेंदबाज आईपीएल का हिस्सा होंगे या नहीं। पैट कमिंस के ऊपर सनराइजर्स हैदराबाद को इस बार फाइनल जिताने का दारोमदार रहेगा। पिछली बार उनकी कप्तानी में टीम ने शानदार खेल दिखाया था। वहीं आरसीबी की टीम भी उम्मीद करेगी कि जोश हेजलवुड पूरी तरह से फिट हो जाएं ताकि उनकी टीम की गेंदबाजी मजबूत हो। मिचेल स्टार्क इस बार दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं और दिल्ली की टीम भी चाहेगी कि वो पूरा सीजन खेलें।
मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड IPL 2025 में लेंगे हिस्सा
अब इन तीनों ही गेंदबाजों को लेकर काफी अच्छी खबर सामने आ रही है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड आईपीएल 2025 के लिए पूरी तरह से फिट हैं। इन सबके आईपीएल 2025 में खेलने के संभावना है। अगर ऐसा है तो फिर यह फैंस के लिए काफी अच्छी खबर कही जा सकती है। हर कोई इन बेहतरीन खिलाड़ियों को खेलते हुए देखना चाहता है।
आपको बता दें कि यह तीनों ही गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे। इसी वजह से इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल तक ही जा पाई थी, जहां पर उन्हें भारतीय टीम से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब यह खिलाड़ी आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों की तरफ से खेलते हुए जरूर नजर आएंगे। इससे फैंस काफी खुश हैं।