IPL 2025 Best Opening Pairs : आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। इस बार हर एक टीम काफी अलग नजर आएगी। इसकी वजह यह है कि मेगा ऑक्शन के बाद कई सारी टीमों के प्लेयर बदल गए हैं। ऐसे खिलाड़ी जो कई सालों से स्क्वाड का हिस्सा थे वो इस बार दूसरी टीमों के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। कई सारी टीमें ऐसी भी हैं जिनकी ओपनिंग जोड़ी में भी बदलाव हुआ है।
ऐसे में हम आपको आईपीएल 2025 में ओपनिंग के आधार पर बताते हैं कि कौन सी टीम कहां पर खड़ी है। किस टीम का ओपनिंग कॉम्बिनेशन ज्यादा खतरनाक है।
5.संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स)
जोस बटलर इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में संजू सैमसन इस बार टीम के लिए ओपन कर सकते हैं। उनके साथ यशस्वी जायसवाल भी नजर आएंगे। दोनों की जोड़ी टूर्नामेंट में काफी खतरनाक हो सकती है।
4.क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन (कोलकाता नाइट राइडर्स)
केकेआर का ओपनिंग कॉम्बिनेशन भी इस बार बदला-बदला नजर आएगा। इस बार सुनील नरेन के साथ क्विंटन डी कॉक ओपन करते हुए नजर आएंगे। दोनों ही प्लेयर्स के पास काफी ज्यादा अनुभव है। सुनील नरेन जिस तरह से पावरप्ले में टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत देते हैं, उसकी वजह से यह जोड़ी काफी खतरनाक बन जाती है।
3.ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे (चेन्नई सुपर किंग्स)
यह ओपनिंग जोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी सफल रही है और इस बार भी काफी खतरनाक साबित हो सकती है। दाएं और बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन होने की वजह से दोनों ही प्लेयर्स को आउट करना मुश्किल हो जाता है।
2.शुभमन गिल और जोस बटलर (गुजरात टाइटंस)
आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस की सलामी जोड़ी काफी खतरनाक नजर आ रही है। इसकी वजह यह है कि गिल जहां क्रीज पर टिककर लंबी पारी खेलना जानते हैं तो वहीं जोस बटलर ताबड़तोड़ बैटिंग करने में सक्षम हैं। ऐसे में दोनों ही बल्लेबाजों की यह जोड़ी काफी जबरदस्त साबित हो सकती है।
1.अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड (सनराइजर्स हैदराबाद)
पिछले सीजन की तरह इस बार भी ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी तबाही मचा सकती है। पिछली बार इन दोनों ने अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दी थी। इस बार भी इसी तरह का नजारा देखने को मिल सकता है। इन दोनों ने पिछले सीजन 3 बार शतकीय साझेदारी की थी। ऐसे में इस जोड़ी को हमने सबसे ऊपर रखा है।