Mitchell Starc on Indian Team Dubai Advantage : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टाइटल भारत ने अपने नाम किया लेकिन इस दौरान टीम इंडिया को लेकर काफी सवाल भी उठे। भारतीय टीम पर यह आरोप लगा कि उन्होंने अपने सारे मुकाबले एक ही मैदान में खेले और इसी वजह से वो चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीतने में कामयाब रहे। अब इस पूरे विवाद को लेकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम को एडवांटेज तो मिला है लेकिन वो सिर्फ इसकी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीते हैं। उनकी टीम काफी अच्छी है।
पाकिस्तान की मेजबानी में खेले गए टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने काफी शानदार खेल दिखाया। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने सारे ही मैच जीते और एक भी मुकाबला नहीं गंवाया। फाइनल मुकाबले में मेन इन ब्लू ने न्यूजीलैंड की टीम को रोमांचक मुकाबले में मात दी और खिताब पर कब्जा किया। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर खेला गया और इसी वजह से टीम इंडिया ने अपने सारे मैच दुबई में खेले। इसको लेकर ही भारत पर डेविड मिलर समेत अन्य प्लेयर्स ने एडवांटेज लेने का आरोप लगाया।
भारत को कुछ हद तक एडवांटेज मिला - मिचेल स्टार्क
इसको लेकर अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने FanaticsTV YouTube चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
इस चीज को लेकर काफी चर्चा हुई है। भारत ने इस मामले को दबाने की पूरी कोशिश की कि यह न्युट्रल वेन्यू है। हालांकि टूर्नामेंट के दौरान और बाद में इसको लेकर काफी बयान आए। निश्चित तौर पर भारत ने पूरी ईमानदारी से टूर्नामेंट को जीता है। उनके पास हर एक फॉर्मेट में काफी जबरदस्त टीम है। न्यूजीलैंड ने दुबई में खेला और वापस सेमीफाइनल खेलने के लिए दुबई गए और इसके बाद फिर फाइनल के लिए दुबई आए। यहां तक कि मेजबान होने के बावजूद पाकिस्तान को दुबई खेलने के लिए आना पड़ा। डेविड मिलर ने भी इस बारे में बात की थी। जब कोई टीम एक ही जगह पर खेलती है और उन्हें फ्लाइट नहीं लेनी पड़ती है तो फिर मैं कुछ हद तक इस चीज से एग्री करता हूं।