Fans Reacts on Axar Patel New Look: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी। दोनों टीमों के बीच ये तगड़ा मैच कोलकता के ईडन गार्डन्स में होगा। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भारत का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। सीरीज की शुरुआत से पहले अक्षर अपने नए लुक को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। इसकी बड़ी वजह उनका लुक है।
दरअसल, अक्षर पहले से काफी बदले हुए नजर रहे हैं। उनके सिर के बाल काफी घने हो गए हैं और वो एक बार में पहचान में नहीं आ रहे। अक्षर को देखकर साफ पता चल रहा है कि उन्होंने भी मोहम्मद शमी की तरह हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है। अक्षर के बदले लुक को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
अक्षर पटेल के नए लुक को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(अक्षर पटेल अलग अंदाज में नजर आए।)
(क्या बीसीसीआई खिलाड़ियों को हेयर ट्रांसप्लांट कूपन दे रहा है?)
(अक्षर अपने बाल बढ़ाने के लिए लंबी छुट्टी पर गए थे।)
गौरतलब हो कि चयनकर्ताओं द्वारा दिखाए इस भरोसे से अक्षर पटेल काफी खुश हैं। उपकप्तान बनने के बाद प्रतिक्रियाए देते हुए बाएं हाथ के ऑलराउंडर कहा, '
"हां, बदलाव का दौर नजदीक है और यह चयन समिति और कप्तान का निर्णय है। मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी को भी कुछ साबित करने की जरूरत है। मेरा दृष्टिकोण मुझे सौंपी गई भूमिका को पूरा करने और खुद को लगातार बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करना है। अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा तो टीम में मेरी जगह अपने आप सुनिश्चित होगी।"
अक्षर पटेल की कोशिश लगातार अच्छा प्रदर्शन करके भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना है। उन्होंने कहा कि मैं ये सोचकर दबाव नहीं लेता कि मैं टीम में जगह पाने का हकदार हूं। यह हमेशा टीम संयोजन के बारे में है और क्या मेरे लिए कोई जगह है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम में जगह पाने के बारे में सोचने की बजाय में ये सोच रहा था कि कहां मुझे अवसर मिल सकते हैं।