Axar Patel statement on Virat Kohli and Rohit Sharma: हाल ही में भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर ख़िताब अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी। उस मैच में अगर टीम इंडिया एक चुनौतीपूर्ण टारगेट सेट करने में सफल हो पाई थी, तो उसमें अक्षर पटेल की भूमिका काफी अहम रही थी। हालांकि, उनको आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने की सलाह विराट कोहली से मिली थी, इस बात का खुलासा बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने खुद किया है।
जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा तो विराट भाई मेरा मार्गदर्शन करते रहे- अक्षर पटेल
गौरतलब हो कि फाइनल मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जो कि टीम के लिए खराब साबित हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेन इन ब्लू की शुरुआत काफी खराब रही थी। 34 के स्कोर तक टीम के तीन प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गिर गए थे। उसके बाद अक्षर पटेल ने विराट कोहली के साथ मिलकर मोर्चा संभाला था।
दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रन की अहम साझेदारी हुई थी। अक्षर ने 31 गेंदों में 47 रन बनाए थे, जिसमें एक चौका और चार छक्के शामिल थे। हालांकि, अक्षर के क्रीज पर उतरने के बाद से कोहली ने उनको गाइड करना शुरू कर दिया था।
क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में अक्षर ने कहा, 'जब मैं बल्लेबाजी करने आया, तो विराट भाई मेरा मार्गदर्शन करते रहे। उन्होंने कहा कि मैं वहां हूं अगर आपको लगता है कि आप हिट कर सकते हैं, तो इसके लिए जाएं। विराट भाई के साथ लगातार बातचीत मेरे लिए बहुत मददगार रही।'
रोहित शर्मा एक शानदार कप्तान हैं- अक्षर पटेल
इसके अलावा अक्षर पटेल ने रोहित शर्मा की कप्तानी की भी जमकर सराहना की। उनकी अगुवाई में भारतीय टीम दूसरी बार टी20 चैंपियन बनी। इस संदर्भ में बात करते हुए बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने कहा, 'रोहित शर्मा एक शानदार कप्तान हैं। उन्होंने पूरे वर्ल्ड कप में अपना होमवर्क किया है और खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाया है। उनके समर्थन और प्रोत्साहन ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया है। फाइनल में मेरे स्पेल के बाद, उन्होंने मेरा कंधा थपथपाया और कहा कि शाबाश चिंता मत करो। कप्तान के साथ ऐसी बातें आपको उत्साहित करती हैं और प्रेरित करती हैं।'