Axar Patel Scored 86 Runs India D 1st innings: दलीप ट्रॉफी 2024 का पहला दिन अब तक काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। इस दौरान इंडिया सी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंडिया डी को महज 164 रन पर ऑल आउट कर दिया। इंडिया डी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने सर्वाधिक 86 रन की पारी खेली है। अक्षर के अतिरिक्त टीम का कोई भी अन्य बल्लेबाज 13 से अधिक का स्कोर नहीं बना पाया। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत ही इंडिया डी सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही। अक्षर की इस शानदार पारी के चलते रवींद्र जडेजा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के मद्देनजर जडेजा के लिए अक्षर बतौर ऑलराउंडर बड़ा खतरा बन सकते हैं।
बता दें कि रवींद्र जडेजा को दलीप ट्रॉफी 2024 टूर्नामेंट के लिए इंडिया बी में शामिल किया गया था, लेकिन जडेजा ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया। हालांकि, इस बीच बीसीसीआई या जडेजा की ओर से नाम वापस लेने के पुख्ता कारणों का पता नहीं चला है। ऐसा माना जा रहा है निजी तौर पर जडेजा ने यह फैसला लिया है। टीम सी और टीम डी के बीच मुकाबले में अक्षर पटेल ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 118 गेंद पर 72.88 की स्ट्राइक रेट से शानदार 86 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके 6 छक्के भी शामिल रहे।
ऐसे में अब बतौर ऑलराउंडर यह देखना काफी अहम होगा कि अक्षर पटेल गेंदबाजी में कैसा प्रदर्शन करते हैं। अगर अक्षर पटेल बल्ले के साथ गेंद से भी बेहतर प्रदर्शन करते हैं, तो वह आगामी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड के प्रबल दावेदार हो सकते हैं। इससे पहले अक्षर रविंद्र जडेजा के लिए टी20 इंटरनेशनल और वनडे में भी कड़ी दावेदारी पेश कर चुके हैं। जडेजा अब टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वनडे में अभी भी खुद को उपलब्ध रखा है।
इंडिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर महज 9 रन बनाकर आउट
टीम डी के कप्तान श्रेयस अय्यर भी इस मुकाबले में पूरी तरह फेल साबित हुए। इस दौरान अय्यर ने 16 गेंद पर महज 9 रन की पारी खेली। अय्यर काफी समय से सवालों के घेरे में हैं और उनका प्रदर्शन बुची बाबू टूर्नामेंट में भी खास नहीं रहा था। बांग्लादेश सीरीज से पहले दलीप ट्रॉफी का पहला राउंड काफी अहम है, क्योंकि बाद ही टेस्ट स्क्वाड का चयन होना है। अगर अय्यर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो फिर उनकी दावेदारी को झटका लग सकता है।