अक्षर पटेल vs रवींद्र जडेजा: 68 टी20 मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने के मामले किसने मारी बाजी? देखें दोनों का रिकॉर्ड 

रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल
रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल

Axar Patel vs Ravindra Jadeja Stats After 68 Matches: वर्तमान समय में अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा की गिनती भारत के दो सबसे सफल ऑलराउंडर्स के तौर पर होती है। सभी जानते हैं कि हर टीम में ऑलराउंडर की भूमिका काफी अहम होती है। उसे गेंद और बल्ले दोनों के साथ टीम की जीत में अहम भूमिका निभानी होती है।

Ad

जडेजा ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से इस छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया था। वहीं, अक्षर अभी भी इसमें खेलने का लुत्फ उठा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में वह उपकप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि 68 टी20 मैचों के बाद जडेजा और अक्षर में से किसके आंकड़े ज्यादा जबरदस्त हैं

68 टी20 मैचों के बाद रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के गेंदबाजी में आंकड़े

बाएं हाथ के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने T20I करियर 74 मैचों का रहा। उन्होंने 68 मैचों में 54 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उनका औसत 28.74 का रहा। वहीं, इकॉनमी रेट 7.08 की रही। जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/15 का रहा, जो 2021 में स्कॉटलैंड के विरुद्ध आया था।

वहीं, अक्षर पटेल के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 68 मैचों में 22.11 की औसत से 69 शिकार किए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.29 की रही है। वहीं, 3/9 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है, जो कि 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था।

जडेजा और अक्षर के बल्लेबाजी में आंकड़े

36 वर्षीय जडेजा ने अपने 74 मैचों की टी20 करियर में 21.45 की औसत से 515 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 46 रन है। वहीं, उन्होंने 68 मैचों में 480 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 125 का था।

Ad

अक्षर एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो जरूरत पड़ने पर बल्ले से बड़े शॉट्स खेलने में भी माहिर हैं। उन्होंने अब तक खेले 68 मुकाबलों में 19.23 की औसत से 500 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 65 रन है। टी20 फॉर्मेट में अक्षर के बल्ले से सिर्फ एक फिफ्टी आई है।

इस तरह दोनों को आंकड़ों के देखा जाए, तो 68 टी20 मैचों में दोनों के आंकड़े लगभग एक जैसे रहे हैं। जडेजा कई सालों तक भारत की टी20 टीम के अहम सदस्य रहे। अब अक्षर उसी भूमिका में नजर आ रहे हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications