अक्षर पटेल के लिए आज का दिन है बेहद खास, पत्नी मेहा ने खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लुटाया प्यार

अक्षर पटेल
अक्षर पटेल और मेहा पटेल की तस्वीर (photo credit: instagram/meha2026)

Axar Patel and Meha Patel wedding anniversary: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर अक्षर पटेल और उनकी पत्नी आज अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं। अक्षर पटेल और मेहा पटेल की शादी 26 जनवरी, 2023 को हुई थी। यह शादी गुजरात के वड़ोदरा में हुई थी। वहीं, अक्षर पटेल और मेहा की सगाई जनवरी 2022 में हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि अक्षर पटेल ने मेहा को 2011 में प्रपोज किया था, लेकिन उन्होंने जल्दबाजी न करते हुए अपने रिश्ते को समय दिया, एक-दूसरे को समझने का मौका दिया, और जब उन्हें यह अहसास हुआ कि दोनों जीवनसाथी बनने के लिए तैयार हैं, तब 2023 में उन्होंने शादी कर ली और जन्मों-जन्मों के साथी बन गए। अक्षर पटेल ने शादी करने के लिए दस साल तक इंतजार किया था। आज दोनों की शादी के दो साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर मेहा पटेल ने अपनी इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने अक्षर पटेल को एनिवर्सरी विश करते हुए खास बातें कही हैं। आपको दिखाते हैं मेहा पटेल की इंस्टाग्राम पोस्ट।

Ad

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लुटाया प्यार

मेहा पटेल ने रविवार की रात अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी और अक्षर पटेल की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस पोस्ट में अक्षर पटेल और मेहा पटेल की शादी की तस्वीरों से लेकर उनके खुशनुमा पलों की कई तस्वीरें हैं। मेहा ने अक्षर पटेल को इस पोस्ट में टैग करते हुए कैप्शन पर लिखा, "शादी के दो साल मतलब डबल फन।" फैंस इस पोस्ट पर कमेंट कर अक्षर पटेल और मेहा को एनिवर्सरी की ढेरों बधाईयां दे रहे हैं। अक्षर पटेल अपनी वाइफ के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी मेहा की तस्वीर शेयर करते रहते हैं।

Ad

अक्षर पटेल और मेहा पटेल पिछले साल बने पैरेंट्स

गौरतलब है कि पिछले साल 2024 के दिसंबर महीने में अक्षर पटेल और मेहा ने एक प्यारे से बेटे का स्वागत किया था। अक्षर पटेल के बेटे का जन्म 19 दिसंबर 2024 को हुआ था। कपल ने अपने बेटे का नाम हक्ष रखा है, जिसका अर्थ होता है 'आंख'।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications