Ayush Badoni quickfire innings: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2024) का 21वां मैच वेस्ट दिल्ली लायंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस ने डकवर्थ लुईस मेथड के तहत 4 रन से करीबी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए वेस्ट दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 178/5 का स्कोर बनाया, जवाब में साउथ दिल्ली को 15 ओवर ही खेलने को मिले, जिसमें 123/5 का स्कोर बनाने के बावजूद टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी। वेस्ट दिल्ली की क्रिष यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली।क्रिष यादव का बेहतरीन शतकटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली वेस्ट दिल्ली लायंस की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर क्रिष यादव ने अंकित कुमार के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की। अंकित ने 21 गेंद पर चार चौकों की मदद से 28 रन की पारी खेली। कप्तान ह्रितिक शौकीन तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे और उन्होंने 18 गेंद पर 16 रन की धीमी पारी खेली। वहीं, दूसरे छोर से क्रिष ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और आखिरी में शतक बनाने में भी कामयाब रहे। क्रिष ने 68 गेंद पर 106 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और छह बेहतरीन छक्के भी शामिल रहे। इस तरह वेस्ट दिल्ली लायंस ने 5 विकेट खोकर 178 रन बनाने में सफलता हासिल की। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की तरफ से राघव सिंह ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।आयुष बडोनी की तेजतर्रार पारी गई बेकारलक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ दिल्ली की शुरुआत खराब रही और ओपनर सौरभ देसवाल खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। प्रियांश आर्य ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया और 9 गेंद पर तीन चौके व दो छक्के की मदद से 24 रन की पारी खेली। इसके बाद, कप्तान आयुष बडोनी का आक्रामक अवतार देखने को मिला, जिन्होंने सिर्फ 7 गेंद पर पांच छक्के जड़ते हुए 30 रन की धुआंधार पारी खेली। हालांकि, उनके आउट होते ही बाकी के बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पाए और इसी वजह से साउथ दिल्ली खेल रुकने के समय से निर्धारित स्कोर से 4 रन पीछे रह गई। View this post on Instagram Instagram Post