South Delhi Superstarz vs West Delhi Lions : दिल्ली प्रीमियर लीग का 13वां मुकाबला साउथ दिल्ली सुुपरस्टार्ज और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच खेला गया। इस मैच में साउथ दिल्ली की टीम ने 69 रन से वेस्ट दिल्ली को बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ दिल्ली सुुपरस्टार्ज ने कप्तान आयुष बदोनी की धुआंधार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 228 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में वेस्ट दिल्ली की टीम 17.4 ओवर में 159 रन बनाकर आउट हो गई।
इससे पहले वेस्ट दिल्ली के कप्तान ऋतिक शौकीन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका यह निर्णय सही नहीं साबित हुआ। साउथ दिल्ली ने काफी धमाकेदार शुरूआत की और पहले 5 ओवर के अंदर ही 52 रन बना दिए। सार्थक रे 16 गेंद पर 22 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।
आयुष बदोनी ने खेली जबरदस्त तूफानी पारी
सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने टीम के लिए शानदार पारी खेली। उन्होंने मात्र 26 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। इसके बाद कप्तान आयुष बदोनी ने भी धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 28 गेंद पर 2 चौके और 6 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। ध्रुव सिंह 26 गेंद पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे और तेजस्वी दहिया ने 23 गेंद पर 3 चौके और 6 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। वेस्ट दिल्ली की तरफ से 4 गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।
टार्गेट का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली की शुरूआत काफी अच्छी रही। अंकित कुमार और कृष यादव की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में ही 76 रन बना दिए। अंकित ने 24 गेंद पर 47 और कृष ने 13 गेंद पर 28 रन बनाए। हालांकि टीम का मिडिल ऑर्डर फ्लॉप रहा और इसी वजह से 12 रन के अंतराल में टीम ने 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद वेस्ट दिल्ली की टीम बिल्कुल भी वापसी नहीं कर पाई। निचले क्रम में आर्यन दलाल ने 32 रन जरूर बनाए लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और टीम को हार का सामना करना पड़ा। साउथ दिल्ली की तरफ से कप्तान आयुष बदोनी ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन खेल दिखाया और 23 रन देकर 2 विकेट लिए।