Delhi Premier League 2024: दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 का छठा मैच सेंट्रल दिल्ली किंग्स और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में साउथ दिल्ली की टीम ने अपना जोरदार प्रदर्शन जारी रखा और सेंट्रल दिल्ली को 6 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए सेंट्रल दिल्ली ने 20 ओवर में 176/7 का स्कोर बनाया, जवाब में साउथ दिल्ली ने 19.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। साउथ दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले प्रियांश आर्य (51 गेंद पर 82) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यश धुल ने खेली अर्धशतकीय पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट्रल दिल्ली की शुरुआत खास नहीं रही और ओपनर हितेन दलाल 9 गेंद पर 10 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद, यश धुल और ध्रुव कौशिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। ध्रुव ने 34 गेंद पर पांच चौके और तीन छक्के लगाते हुए 56 रन बनाए। वहीं, यश के बल्ले से 52 रन की पारी आई, जिसमें तीन चौके और तीन ही छक्के शामिल रहे। आखिरी में हरीश डागर ने 10 गेंद पर 23 और सुमित कुमार ने 4 गेंद पर नाबाद 11 रन बनाकर स्कोर को 176 तक पहुंचाया। साउथ दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, दिविज मेहरा, दिग्वेश राठी, कुंवर बिधुरी और आयुष बदोनी को एक-एक विकेट मिला।
प्रियांश आर्य और आयुष बदोनी ने दिलाई जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ दिल्ली की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में सार्थक राय खाता खोले बिना ही चलते बने। इसके बाद, आयुष बदोनी के साथ प्रियांश आर्य ने मोर्चा संभाला और 101 रन की साझेदारी की। आयुष ने 36 गेंद पर 42 रन बनाए। वहीं, प्रियांश ने तीन चौके और सात छक्के लगाते हुए 82 रन की पारी खेली। तेजस्वी ने 22 रन बनाए। आखिरी में ध्रुव सिंह ने 6 गेंद पर 11* और विज़न पांचाल ने 7 गेंद पर 14* रन बनाकर पांच गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी।सेंट्रल दिल्ली के लिए मनी ग्रेवाल और रजनीश दादर ने दो-दो विकेट लिए।