ऋषभ पंत की धीमी बल्लेबाजी बनी हार की वजह, LSG के खिलाड़ी ने की छक्कों की बारिश; अपनी टीम को दिलाई जबरदस्त जीत

Sri Lanka v India - Source: Getty
ऋषभ पंत तेज पारी खेलने में नाकाम रहे

Rishabh Pant slow batting DPL 2024: दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier League 2024) के उद्धघाटन सीजन की शुरुआत 17 अगस्त को अरुण जेटली स्टेडियम में पुरानी दिल्ली 6 और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच खेले गए मुकाबले से हुई। इस मुकाबले में साउथ दिल्ली की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और दिल्ली 6 को 3 विकेट से हराकर अपने अभियान की जीत के साथ शुरुआत की। पहले खेलते हुए पुरानी दिल्ली 6 की टीम ने 20 ओवर में 197/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम ने 19.1 ओवर में ही 198/7 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की। साउथ दिल्ली के प्रियांश आर्या (30 गेंद पर 57) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ऋषभ पंत की धीमी बल्लेबाजी से बड़े स्कोर से चुकी पुरानी दिल्ली

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुरानी दिल्ली को शुरुआत में ही झटका लगा और ओपनर मंजीत (8 गेंद में 13 रन) तीसरे ओवर में आउट हो गए। इसके बाद, अर्पित राणा ने कप्तान ऋषभ पंत के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। अर्पित ने अच्छी बल्लेबाजी की और 41 में 59 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में आठ चौके और दो छक्के शामिल रहे।

हालांकि, पंत शुरुआत से ही जूझते नजर आए और फिर तेजी से रन बनाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 32 गेंद पर पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। आखिरी के ओवरों में ललित यादव के साथ मिलकर वंश बेदी ने जोरदार बल्लेबाजी की और इन दोनों ने स्कोर को 200 के करीब पहुंचाने का काम किया। वंश ने 19 गेंद पर 47* और ललित ने 21 गेंद पर 34* रन बनाए। साउथ दिल्ली की तरफ से दिविज मेहरा, कप्तान आयुष बदोनी और कुंवर बिधुरी ने एक-एक विकेट चटकाया।

मध्य के ओवरों में लड़खड़ाने के बावजूद साउथ दिल्ली ने दर्ज की जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ दिल्ली को प्रियांश आर्य और सार्थक राय ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। इस साझेदारी का अंत सातवें ओवर में हुआ और सार्थक 26 गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हो गए। प्रियांश ने अर्धशतक बनाया और 30 गेंद पर 57 रन की पारी खेलकर 152 के स्कोर पर आउट हुए। आयुष बदोनी ने भी जोरदार पारी खेली और 29 गेंद पर 57 रन बनाए, जिसमें एक चौका और छह छक्के शामिल रहे। बीच में जल्दी-जल्दी विकेट खोने से पारी लड़खड़ाई लेकिन टीम ने आखिरी में पांच गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now