आयुष म्हात्रे ने इंग्लैंड में मचाया गदर, पहले ही टेस्ट में धोनी के धुरंधर ने की चौकों-छक्कों की बरसात; जड़ दिया तूफानी शतक

ayush mhatre, eng vs ind, ms dhoni
धोनी के चहिते ने जड़ी सेंचुरी (Pc: X@StanMSD)

Ayush Mharte Century against England: भारत की मेंस और विमेंस टीमें मौजूदा समय में इंग्लैंड के दौरे पर है। इनके अलावा भारत की अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर मौजूद है। आयुष म्हात्रे की अगुवाई में इस टीम ने इंग्लैंड को यूथ वनडे सीरीज में हार का स्वाद चखा दिया है। अब दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला आज से शुरू हुआ है। इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी है और आयुष म्हात्रे ने कप्तानी पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया है।

Ad

आयुष म्हात्रे ने ठोका शतक

बेकेनहैम में हो रहे इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। हालांकि, टीम का ये फैसला शुरुआत में सही साबित नहीं हुआ क्योंकि वनडे सीरीज में बल्ले से धमाल मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी बुरी तरह से फ्लॉप हो गए। वह सिर्फ 14 रन बना पाए, जिसमें तीन चौके शामिल रहे। अलेक्स ग्रीन ने सूर्यवंशी को अपना शिकार बनाया।

हालांकि, इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने विहान मल्होत्रा के साथ मिलकर मोर्चा संभाल लिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 173 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। आयुष म्हात्रे ने कमाल का प्रदर्शन किया और शतक जड़ दिया। वनडे सीरीज में फ्लॉप रहने के बाद उन्होंने जिस तरह से ये पारी खेली वो वाकये काबिलेतारीफ है।

Ad

आयुष म्हात्रे ने अपनी इस पारी से चयनकर्तओं का भी ध्यान जरूर खींचा होगा। वहीं, फैंस इस बात से खुश हैं कि टीम इंडिया का भविष्य काफी सुरक्षित हैं, क्योंकि म्हात्रे जैस प्लेयर्स तैयार हो रहे हैं। हालांकि, म्हात्रे शतक पूरा करने के बाद अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए और 102 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी पारी में 14 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

विहान मल्होत्रा ने लगाई फिफ्टी

इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में ये खिलाड़ी सिर्फ एक बार दहाई का आंकड़ा छूने में सफल हुआ था। म्हात्रे के अलावा विहान ने भी कमाल की पारी खेली। उन्होंने 67 रनों का योगदान दिया। भारतीय टीम का स्कोर 200 के पार हो गया है और मेहमान टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications