3 Players Who Could Replace Ruturaj Gaikwad : आईपीएल 2025 में लगातार शिकस्त का सामना कर रही चेन्नई सुपर किंग्स को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। गायकवाड़ को एल्बो इंजरी हुई है और इसी वजह से अब वो टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह पर एम एस धोनी को टीम का कप्तान बनाया गया है। एम एस धोनी ने एक बार फिर से कप्तान के तौर पर वापसी की है।
रुतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि उनकी जगह पर किसे टीम में शामिल किया जाएगा। ऐसे में हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें रुतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स के स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।
3.सरफराज खान
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान सरफराज खान अनसोल्ड रहे थे। उनके लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी। सीएसके को इस सीजन मैच फिनिशिंग में दिक्कत हुई है। एम एस धोनी उस तरह से मैच को फिनिश नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में सरफराज खान के आने से टीम की यह कमजोरी दूर हो सकती है। सरफराज खान निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं।
2.मयंक अग्रवाल
अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट के लिए जाती है तो फिर मयंक अग्रवाल एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं। मयंक के पास आईपीएल का काफी अनुभव है। वो इससे पहले पंजाब किंग्स, आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं। ओपनिंग करने के अलावा वो नंबर 3 पर भी खेल सकते हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें भी साइन कर सकती है।
1.आयुष म्हात्रे
आयुष म्हात्रे की अगर बात करें तो उनके चांस सीएसके टीम में शामिल होने के सबसे ज्यादा हैं। इसकी वजह यह है कि वो सीएसके के लिए दो बार ट्रायल दे चुके हैं। उन्हें सबसे पहले आईपीएल ऑक्शन से पहले और उसके बाद हाल ही में ट्रायल के लिए बुलाया गया था। ऐसे में इस बात की संभावना है कि सीएसके ने शायद इसीलिए उनका ट्रायल लिया होगा कि जरूरत पड़ने पर उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वॉड में शामिल कर सकें।