MS Dhoni Named CSK Captain : आईपीएल 2025 में लगातार हार का सामना कर रही चेन्नई सुपर किंग्स को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। गायकवाड़ का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में उतना कुछ खास नहीं था। वो लगातार फ्लॉप हो रहे थे और अब पूरे आईपीएल से ही बाहर हो गए हैं। हालांकि एम एस धोनी और सीएसके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि धोनी एक बार फिर से कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम ने अभी तक 5 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें मात्र एक ही मैच में जीत मिली है और चार मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त अंक तालिका में 9वें पायदान पर है। अगर सीएसके कुछ और मैच हारती है तो फिर वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकते हैं। टीम लगातार चार मैच हार चुकी है।
एल्बो में लगी चोट की वजह से रुतुराज गायकवाड़ हुए बाहर, धोनी बने कप्तान
वहीं अब इस खराब प्रदर्शन के बीच रुतुराज गायकवाड़ के रूप में टीम को बड़ा झटका लगा है। चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इस बात की जानकारी दी कि गायकवाड़ टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अब बाकी बचे मैचों में एम एस धोनी कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। सीएसके को अपना अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है और इस मैच में एम एस धोनी ही कप्तान होंगे।
एम एस धोनी की बल्लेबाजी को लेकर इस सीजन काफी सवाल उठाए गए। वो लगातार फ्लॉप हो रहे थे। धोनी बैटिंग के लिए आ रहे थे लेकिन शुरुआत में धीमा खेल रहे थे और बाद में तेज खेल रहे थे। इसका फायदा टीम को नहीं हो रहा था। जब तक वो चौके-छक्के लगाना शुरु करते थे मैच सीएसके के हाथ से निकल जाता था। इसी वजह से उन्हें इस बार काफी ट्रोल भी होना पड़ा है। अब देखने वाली बात होगी कि एक बार फिर कप्तानी मिलने के बाद धोनी किस तरह का प्रदर्शन बल्लेबाजी में करते हैं।