आखिरी टेस्ट मैच में अजहर अली के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, सौरव गांगुली की लिस्ट में हुए शामिल

Pakistan v England - Third Test Match: Day One
Pakistan v England - Third Test Match: Day One

पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली (Azhar Ali) ने अपने आखिरी टेस्ट मैच के दौरान एक ऐसा रिकॉर्ड बना लिया है जिसे वो कतई याद नहीं रखना चाहेंगे। उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है और इसके साथ ही अब वो सौरव गांगुली और डॉन ब्रेडमैन जैसे दिग्गजों की श्रेणी में आ गए हैं।

अजहर अली की अगर बात करें तो उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कराची टेस्ट मैच उनका आखिरी मैच है। अजहर अली ने रावलपिंडी टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था और पहली पारी में 27 और दूसरी पारी में 40 रन बनाए थे। उसके बाद मुल्तान टेस्ट मैच से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि आखिरी मैच होने की वजह से उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई लेकिन वो उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए।

अजहर अली आखिरी पारी में शून्य पर आउट होने वाले चुनिंदा प्लेयर्स की लिस्ट में हुए शामिल

अजहर अली ने पहली पारी में 45 रन बनाए लेकिन अपने करियर की आखिरी पारी में वो खाता भी नहीं खोल पाए। दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरे अजहर अली सिर्फ 4 गेंद का सामना करने के बाद जैक लीच की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके साथ ही उनका नाम एक अनचाहे लिस्ट में शामिल हो गया है। वो अब उन पांच खिलाड़ियों की लिस्ट (6000 प्लस रन के साथ) में शामिल हो गए हैं जो अपने करियर की आखिरी पारी में जीरो पर आउट हुए हों। इससे पहले डॉन ब्रेडमैन, सौरव गांगुली, इयान बेल और शिवनारायण चंद्रपॉल के नाम ये आंकड़ा था और अब अजहर अली का नाम भी इसमें शामिल हो गया है।

आपको बता दें कि अजहर अली का टेस्ट करियर काफी अच्छा रहा है। टेस्ट फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में वो पांचवें स्थान पर हैं। उनसे ज्यादा रन यूनिस खान, जावेद मियांदाद, इंजमाम उल हक़ और मोहम्मद यूसुफ़ के नाम हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now