पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के युवा क्रिकेटर अजमतुल्लाह ओमरजई (Azmatullah Omarzai) की काफी तारीफ की है। अजमतुल्लाह ओमरजई ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया और सबको अपने खेल से काफी प्रभावित किया। आकाश चोपड़ा के मुताबिक ओमरजई को इस बार के आईपीएल ऑक्शन के दौरान एक अच्छा कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है।
अजमतुल्लाह ओमरजई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में 107 गेंद पर 97 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत ही अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के सामने इतना चुनौतीपूर्ण स्कोर बना पाई।
अजमतुल्लाह ओमरजई के पास बेहतरीन स्किल सेट है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक अजमतुल्लाह ओमरजई को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम खरीद सकती है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
मुझे लगता है कि उन्हें आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिलने वाला है। इस बार आईपीएल का ऑक्शन 19 दिसंबर को है और मुझे लगता है कि कोई ना कोई टीम उन्हें जरूर खरीदेगी। लखनऊ फ्रेंचाइजी ने रोमारियो शेफर्ड को मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड किया है, इसलिए वहां पर एक जगह खाली हो गई है। उनके पास गजब की स्किल सेट है। वो काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं, काफी अच्छी बॉलिंग करते हैं और टी20 में अच्छा करते आ रहे हैं। वो पूरी दुनिया में जाकर टी20 क्रिकेट भी खेलते हैं।
आपको बता दें कि अफगानिस्तान का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा। उन्होंने 9 में से 4 मुकाबले जीते और 5 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान की टीम अगर एक और मुकाबला बेहतरीन तरीके से जीत लेती तो फिर सेमीफाइनल में जाने के प्रबल दावेदार होते। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो जीतने के कगार पर थे लेकिन मैच नहीं जीत पाए थे। अफगानिस्तान के इस परफॉर्मेंस से टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी काफी खुश हैं।