5 बल्लेबाज जिन्होंने वनडे में सबसे तेज बनाए हैं 3000 रन, चैंपियंस ट्रॉफी में शुभमन गिल रचेंगे इतिहास? 

Neeraj
India v England - 3rd ODI - Source: Getty
India v England - 3rd ODI - Source: Getty

Fastest to 3000 ODI runs: भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला खूब चल रहा है। वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम का उपकप्तान बनाए जाने के बाद दिल ने और भी बेहतरीन प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में गिल ने दो अर्धशतकों के साथ ही एक शतक भी लगाया था। इस सीरीज के अंतिम मैच में गिल वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2,500 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे।

Ad
Ad

चैंपियंस ट्रॉफी में उनके पास वनडे में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का मौका होगा। अगर गिल ने अगली छह पारियों में 413 रन बना दिए तो वह सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं वनडे में सबसे तेज 3000 रन बना चुके पांच बल्लेबाजों पर।

#5 बाबर आजम (68 पारी)

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का वनडे करियर भी अब तक शानदार रहा है। बाबर ने इस फॉर्मेट में अपने 3000 रन 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरे किए थे। उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में 68 पारियां लगी थीं। बाबर ने हालांकि, तब तक 70 वनडे खेल लिए थे।

#4 इमाम उल हक (67 पारी)

पाकिस्तान के ही ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक ने भी वनडे में काफी निरंतरता के साथ रन बनाए। उन्होंने 2023 वनडे विश्व के दौरान श्रीलंका के खिलाफ 67 पारियों में अपने 3000 रन पूरे किए थे। उन्होंने तब तक 68 वनडे खेले थे।

#3 फखर जमान (67 पारी)

एक और पाकिस्तानी ओपनर फखर ने भी 67 पारियों में वनडे में 3000 रन बनाए हैं। इस बाएं हाथ के ओपनर ने भी 2023 में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था। फखर ने करियर के 67वें ही मैच में ये कारनामा किया था।

#2 शाई होप (67 पारी)

वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शाई होप ने पिछले कुछ सालों में लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। होप ने 2019 में भारत के खिलाफ कटक में 67 पारियों में वनडे में 3000 रन पूरे किए थे।

#1 हाशिम अमला (57 पारी)

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम आज भी वनडे में सबसे तेज 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। अमला ने 2012 में 59 मैचों की 57 पारियों में ही ये उपलब्धि हासिल कर ली थी। एक दशक के बाद अब उनका ये रिकॉर्ड खतरे में दिखाई दे रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications