विश्व के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली के साथ मेरी तुलना करना सही नहीं है: बाबर आजम

Rahul

पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आजम ने हाल ही में अपने और विराट कोहली के बीच की जा रही तुलना को लेकर बयान दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच मिकी ऑर्थर ने भी बाबर आजम और विराट कोहली के बीच समानता बताते हुए कहा था कि जिस उम्र में बाबर अभी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे है, वह इस उम्र में भी कोहली की तरह बल्लेबाजी करते हैं लेकिन कोच के द्वारा की गई प्रशंसा पर बाबर ने कोच की निजी राय बताई है। साथ ही कोहली के अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स अपना पसंदीदा बल्लेबाज बताया है। हाल ही में दिए एक स्पोर्ट्स वेबसाईट के इंटरव्यू में दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर आजम ने कहा कि मैं क्रिकेट के शुरूआती दिनों से एबी डीविलियर्स की बल्लेबाजी को देखना पसंद करता था। मैं उनकी तरह खेलने की कोशिश करता था लेकिन मौजूदा समय में मै विराट कोहली और हाशिम अमला की बल्लेबाजी देखना पसंद करता हूँ। बाबर ने कोहली के साथ अपनी तुलना को लेकर कहा कि मेरे कोच ने मेरी तुलना कोहली जैसे बेहतरीन बल्लेबाज के साथ की है, जो उनकी निजी राय है लेकिन कोहली के साथ अभी तुलना करना सही नहीं है। शायद शुरूआती करियर के मेरे आंकड़े कोहली के साथ मिलते हों लेकिन वह विश्व के नंबर एक और सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं और ऐसा बनने के लिए मुझे भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए उच्च दर्जे का उम्दा प्रदर्शन करना होगा। इसे भी पढ़ें: सीमित ओवर में कोहली हैं ‘विराट’ तो टेस्ट में स्मिथ हैं ‘सर्वश्रेष्ठ’ पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में बेहरतीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक खेले गए 36 एकदिवसीय मैचों में 58.60 के औसत और तक़रीबन 86 के स्ट्राइक रेट से 1758 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शानदार शतक भी शामिल है। 23 वर्षीय बाबर के आंकड़े वनडे क्रिकेट में शानदार है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अभी औसतन ही प्रदर्शन किया है। टेस्ट फॉर्मेट में उन्होंने 11 मैचों में 23.75 के औसत से केवल 475 रन ही बनाये हैं।