बल्लेबाज को मिला किस्मत का साथ, स्टंप पर लगी गेंद, फिर भी नहीं गिरी Bails; देखें वायरल वीडियो 

क्रिकेट मैदान में दिखा अनोखा नजारा (Photo Credit_Getty)
क्रिकेट मैदान में दिखा अनोखा नजारा (Photo Credit_Getty)

Big Cricket League viral video: क्रिकेट में एक से एक हैरान करने वाले नजारे भी देखे जाते हैं, तो वहीं हम एक से एक अनोखे पलों के भी गवाह बने हैं। इस खेल में मैदान में कब क्या हो जाए पता नहीं चलता है। कई बार आंखों पर यकीन ना होने वाले पल देखे गए हैं। लेकिन मैदान में जो अब हुआ है वो शायद आज तक क्रिकेट मैदान में नहीं हुआ होगा। जिसे क्रिकेट इतिहास का सबसे अजीब पल करार दिया जा सकता है।

Ad

आपने क्रिकेट के मैदान में ऐसा कई बार देखा होगा कि एक गेंद बल्लेबाज के स्टंप पर लगती है, लेकिन बेल्स नहीं गिरती है। क्योंकि गेंद स्टंप को लगती है और स्टंप और बेल्स में से कुछ नहीं हिलता है। लेकिन इस बार ऐसा मोमेंट सामने आया जब एक गेंद बल्लेबाज के बल्ले से लगकर स्टंप को लग जाती है और स्टंप भी पूरी तरह से हिल जाता है, लेकिन बेल्स नीचे नहीं गिरती है।

Ad

स्टंप हिले लेकिन नहीं गिरी बेल्स

एक तरफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को रोमांच जारी है, तो दूसरी तरफ इंडिया में एक बहुत ही हैरान करने वाला नजारा देखा गया। भारत के गुजरात में सूरत शहर में इन दिनों टी20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है। जहां बिग क्रिकेट लीग के नाम से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में अनोखा नजारा देखने को मिला। जिसमें बल्लेबाज के स्टंप तो बिखर जाते हैं, लेकिन बेल्स स्टंप पर ही टिकी रहती है और बल्लेबाज को जीवनदान मिल जाता है।

बिग क्रिकेट लीग में देखने को मिला अनोखा नजारा

जी हां...इस टूर्नामेंट के छठे मैच के दौरान यूपी ब्रिज स्टार्स और एमपी टाइगर्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में यूपी ब्रिज स्टार्स के स्पिन गेंदबाज पवन नेगी की एक गेंद पर जहां एमपी टाइगर्स के कप्तान चिराग गांधी का स्टंप पूरी तरह से हिल गया, लेकिन बेल्स नहीं गिरी जिसके बाद विरोधी टीम के सभी खिलाड़ी, चिराग गांधी का साथी खिलाड़ी और अंपायर हंसने लगे। जब चिराग गांधी आउट हुए तो वो 98 रन के स्कोर पर खेल रहे थे। लेकिन बेल्स नहीं गिरने की वजह से उन्हें जीवनदान मिल गया और उन्होंने अपना शतक पूरा किया।

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications